भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज वनडे वर्ल्ड रैंकिंग में पहले नंबर पर आ गए हैं, लेकिन वह इससे बहुत ज्यादा खुश नहीं लग रहे हैं। सिराज ने वनडे का नंबर एक गेंदबाज बनने के बाद बताया कि वह आखिर क्या चाहते हैं और उनका टारगेट क्या है। 8न नवंबर को नंबर एक गेंदबाज बनने के बाद सिराज का मानना है कि नंबर एक होना उनके लिए कोई मायने नहीं रखता और उनका लक्ष्य भारत को विश्व कप 2023 का खिताब दिलाना है।
भारत को वर्ल्ड कप दिलाना है लक्ष्य
मौजूदा आईसीसी विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन से सिराज को रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने में मदद मिली। अब तक उन्होंने 8 मैचों में 5.23 की प्रभावशाली इकॉनमी रेट के साथ कुल 10 विकेट लिए हैं। सिराज ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो बीच में कुछ समय के लिए मैं नंबर एक था और फिर मैं रेटिंग में नीचे चला गया। नंबर मेरे लिए मायने नहीं रखता है और मेरा लक्ष्य है कि भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीते। मैं भारतीय टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनाने में अपनी भूमिका निभाना चाहता हूं। मुझे उम्मीद है कि मेरा प्रदर्शन भारत के लिए अच्छा रहेगा और मेरे लिए बस यही मायने रखता है।
सिराज ने आगे कहा कि मुझे इस टीम का हिस्सा होने और विश्व कप में ऐसा प्रदर्शन करने पर गर्व महसूस हो रहा है। मैं भारतीय टीम के साथ रहकर खुश हूं और मैं बस यही चाहता हूं कि यह टीम अपने हरेक मैच में अच्छा प्रदर्शन करे और जिस तरह का प्रदर्शन भारत का रहा है मैं इस यूनिट से काफी खुश हूं। आपको बता दें कि सिराज ने इस साल की शुरुआत में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया था और इसके दम पर वह वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने थे। श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 9 विकटे लिए थे तीन मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट लिए थे।