वर्ल्ड कप 2023 में कुछ ही समय बचा है। ऐसे में सभी देश अपने लिए सर्वश्रेष्ठ टीम चुनने में जुटे हुए हैं। ज्यादातर देश अपनी संभावित टीम का ऐलान कर चुके हैं। इंग्लैंड ने जब अपनी संभावित टीम चुनी तो उनके विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रूक का दिल टूट गया। ब्रूक को संभावित टीम में भी जगह नहीं मिली थी। इसके बाद से ही ब्रूक अपने बल्ले से सेलेक्टर्स को जवाब दे रहे हैं। उनके बल्ले से एक के बाद एक शानदार पारियां निकल रही है।
ब्रूक ने द हंड्रेड में ठोका था शतक
टीम से बाहर होने के एक हफ्ते बाद ही ब्रूक ने द हंड्रेड में 42 गेंदों में 105 रन ठोक डाले थे। अपनी पारी में उन्होंने 11 चौके और सात छक्के लगाए। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी उन्होंने यही तेवर जारी रखे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में उन्होंने कमाल की पारी खेली।
न्यूजीलैंड के खिलाफ भी बरसे ब्रूक
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मैच चेस्टर ली स्ट्रीट के रिवरसाइड मैदान पर खेला गया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी की और वह 20 ओवर में महज 139 रन ही बना सकी। इंग्लैंड ने इस छोटे से लक्ष्य को बड़ी ही आसानी से हासिल कर लिया।
इंग्लैंड के लिए डेविड मलान ने अर्धशतक जमाया और उन्हें हैरी ब्रूक का भरपूर साथ मिला। ब्रूक ने महज 27 गेंदों में 43 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने तीन छक्के और दो चौके लगाए। 159.26 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले ब्रूक नाबाद रहे। टीम ने यह मुकाबला सात विकेट से अपने नाम कर लिया और साथ ही सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली है।
ब्रूक के चयन पर मॉर्गन ने दिया जवाब
ऑयन मॉर्गन का कहना है कि ब्रूक के सेलेक्शन पर कुछ दिन पहले बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा, ‘बहुत अच्छी टीमों में जहां बहुत सारे प्रतिभावान खिलाड़ी होते हैं और वे बहुत सफल होती है तो, उसमें कुछ बेहतरीन खिलाड़ी छूट जाते हैं। जब मैं चुनी हुई स्क्वाड की ओर देखता हूं तो मुझे लगता है कि मैं उसमें हैरी ब्रूक को शामिल नहीं कर पाता।’