Sania mirza’s tweet on malik’s retirement: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज शोएब मलिक ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। 37 साल के मलिक ने शुक्रवार देर रात ट्विटर पर संन्यास की घोषणा की। मलिक ने आईसीसी विश्व कप-2019 में बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान की 96 रन की जीत के बाद ये निर्णय लिया। मालिक के इस निर्णय पर उनकी पत्नी सानिया मिर्जा ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। सानिया ने मालिक के संन्यास को लेकर एक भावुक संदेश सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

सानिया मिर्जा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से लिखा- “हर कहानी का अंत होता है, लेकिन ज़िन्दगी में हर अंत एक नई शुरुआत है। शोएब मलिक, आप गर्व के साथ 20 साल तक अपने देश के लिए खेले। आज अपने जो भी हासिल किया है उसपर इजहान और मुझे आप पर गर्व है।” सानिया के अलावा पाकिस्तान के बहुत से खिलाड़ी और फैंस ने मालिक को संन्यास की बधाई दी। हालांकि इस विश्वकप में मालिक का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और उनकी टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई।

बता दें मालिक ने मैच के बाद ट्वीट कर अपने संन्यास की घोषणा की थी। उन्होंने लिखा था “आज मैं वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। उन सभी खिलाड़ियों को धन्यवाद जिनके साथ मैं खेला, मुझे ट्रेनिंग देने वाले कोच, परिवार, दोस्तों, मीडिया और स्पॉन्सर्स का भी शुक्रिया। सबसे जरूरी मेरे फैन्स, मैं आप सबसे बहुत प्यार करता हूं।” पाकिस्तान के लिए 287 वनडे मैचों में 34.55 की औसत से 7534 रन बनाने वाले मलिक ने पहले ही संकेत दे दिए थे कि वह विश्व कप के बाद वनडे से संन्यास ले लेंगे। उन्होंने वनडे में नौ शतक और 44 अर्धशतक लगाए हैं। हालांकि वह अभी टी-20 क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे।