World Cup 2019, Australia vs Bangladesh (Aus vs Ban) Playing 11, Dream 11 Team Prediction Today Match, Live Cricket Score Updates: इंग्लैंड और वेल्स में आयोजित विश्वकप 2019 का 26वां मैच ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के खेला जाएगा। नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान खेले जाने वाले इस मैच में दोनों टीमों अपना विजयी रथ जारी रखना चाहेंगी। ऑस्ट्रेलिया ने अबतक इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया हैं। वहीं बांग्लादेश ने अपने पिछले मैच में वेस्टइंडीज को जिस अंदाज में हराया है, उसे देखकर अब कोई भी उसे कमजोर टीम नहीं कह रहा। नॉटिंघम में मौसम साफ़ हैं और मात्र 30% बारिश होने की संभावनाएं हैं।
दोनों टीम के पास शानदार बल्लेबाज हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए जहां सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और कप्तान एरॉन फिंच शानदार फॉर्म में हैं वहीं बंगलदेश के अनुभवी खिलाड़ी और वर्ल्ड नंबर-1 ऑलराउंडर शाकिब अल हसन लगातार रन बना रहे हैं। शाकिब अबतक इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
सभावित प्लेइंग इलेवन-
ऑस्ट्रेलिया – एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), नाथन कूल्टर नाइल, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा
बांग्लादेश – मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), लिटन दास, महमुदुल्लाह, मोसद्देक हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहदी हसन, मुस्तफिजुर रहमान
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।
ऑस्ट्रेलिया जानती है कि बांग्लादेश के पास तमीम इकबाल भी हैं और वो भी फॉर्म में हैं। शाकिब के साथ मिलकर पहले मैच में टीम को जीत दिलाने वाले मुश्फीकुर रहीम भी अपने बल्ले से रन बरसाने का दम रखते हैं। लिटन दास ने भी बताया है कि वह मध्य क्रम में भी अच्छा खेल सकते हैं और साझेदारियां कर सकते हैं।
12 साल बाद दोनों टीमें आमने- सामने होंगी।इससे पहले साल 2007 में दोनों के बीच मुकाबला हुआ था जब ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की थी।
डेविड वॉर्नर और एरॉन फिंच का बल्ला इस टूर्नामेंट में काफी चला है। बांग्लादेश के लिए इन दोनों बल्लेबाजों को रोकना अहम चुनौती होगी। इसेक अलावा बांग्लादेश अगर शुरुआत में इस जोड़ी को तोड़ने में सफल रहता है तो टीम को बड़े स्कोर की तरफ जाने से रोका जा सकता है।
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए हमेशा से चुनौती रहे हैं। ऐसे में शाकिब और स्टार्क की प्रतिस्पर्धा देखने लायक होगी।
शाकिब ने इस टूर्नामेंट में अभी तक नंबर-3 पर बल्लेबाजी की है जिससे उन्हें विकेट पर ज्यादा समय बिताने का मौका मिल रहा है जो टीम के लिए काफी फायदेमंद रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए शाकिब सबसे बड़ी चुनौती हैं क्योंकि जिस तरह की क्रिकेट शाकिब खेलते हैं, वो निडर है। सामने कोई भी गेंदबाज हो, वे दबाव नहीं लेते।
शाकिब इस समय गजब की फॉर्म में हैं। वह 384 रनों के साथ इस विश्व कप में बल्लेबाजों की सूची में पहले नंबर पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी उन्होंने बेहतरीन पारी खेली थी।
इस जीत के हीरो वर्ल्ड नंबर-1 ऑलराउंडर शाकिब अल हसन रहे थे। शकिब ने नाबाद 124 रनों की पारी खेली थी और लिट्टन दास ने नाबाद 94 रन बनाकर शाकिब का साथ दिया था। इन दोनों की जुगलबंदी ने बांग्लादेश को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी।
बांग्लादेश ने इस मैच में आतिशी बल्लेबाजी करते हुई वेस्टइंडीज द्वारा रखे गए 322 रनों के विशाल लक्ष्य को 50 गेंद शेष रहते हुए हासिल कर लिया था।
वेस्टइंडीज के खिलाफ बांग्लादेश ने विश्व कप में दूसरे नंबर का सबसे सफल चेस किया और रनों का पीछा करते हुए अपनी अभी तक की सबसे बड़ी जीत हासिल की।
आत्मविश्वास से लैस बांग्लादेश के सामने गुरुवार को मौजूदा विजेता आस्ट्रेलिया की चुनौती है। दोनों टीमें यहां ट्रेंट ब्रिज मैदान पर भिड़ेंगी।
ऑस्ट्रेलिया ने अबतक इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया हैं। वहीं बांग्लादेश ने अपने पिछले मैच में वेस्टइंडीज को जिस अंदाज में हराया है, उसे देखकर अब कोई भी उसे कमजोर टीम नहीं कह रहा।