Eng vs Aus, England vs Australia Playing 11:  इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2019 का 32वां मुकाबला आज लंदन में लार्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच में जीत हासिल करना दोनों के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न है, क्योंकि इसे भारत-पाकिस्तान के बाद लीग राउंड का दूसरा सबसे बड़ा मुकाबला माना जा रहा है। इसे वनडे के एशेज मुकाबले की तरह देखा जा रहा है, क्योंकि वर्ल्ड कप के बाद अगस्त में दोनों टीमों के बीच एशेज टेस्ट सीरीज होनी है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज 137 साल से खेली जा रही है।

Australia vs England Live Cricket Score Online यहां देखें इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग 

ऑस्ट्रेलिया ने इस टूर्नामेंट में अब तक 6 मैच खेले हैं और एक में भी नहीं हारा है। उसके 11 अंक हैं। वह अंक तालिका में शीर्ष पर है। इंग्लैंड भी 6 मैच खेल चुका है। उसे 4 में जीत हासिल हुई है। वह 8 अंकों के साथ तालिका में चौथे नंबर पर है। ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप में 1992 के बाद से इंग्लैंड के खिलाफ नहीं हारा है। ऐसे में मेजबान घरेलू परिस्थितियों को फायदा उठाकर हार के क्रम को तोड़ना चाहेगा।

England vs Australia Live Cricket Score Online:  यहां देखें इस मैच से जुड़ी सभी लाइव अपडेट 

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन :
इंग्लैंड : इयोन मॉर्गन (कप्तान), जेम्स विंस, जॉनी बेयरस्टो, जोए रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड।

ऑस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जेसन बेहरनडार्फ, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और नाथन लॉयन।

Live Blog

Highlights

    14:14 (IST)25 Jun 2019
    टॉस जीतने वाली टीम कर सकती है बल्लेबाजी

    पिच से स्पिनरों को मदद मिलने की संभावना है, खासतौर पर दूसरे हॉफ में। यह देखते हुए टॉस जीतने वाली टीम बल्लेबाजी चुन सकती है। बल्लेबाजी करने वाली टीम बड़ा स्कोर खड़ा कर दबाब बनाने का प्रयास करेगी।

    13:48 (IST)25 Jun 2019
    इंग्लैंड के लिए जीत जरूरी

    साल भर पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड ने छह विकेट पर 481 रन बनाए थे। इंग्लैंड के खिलाड़ी उसी तरह के प्रदर्शन को आज भी दोहराना चाहेंगे। इंग्लैंड के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है।

    13:25 (IST)25 Jun 2019
    खल सकती है राय की कमी

    जेसन रॉय के चोटिल होने से इंग्लैंड को शुुरुआत में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जॉनी बेयरस्टो के साथ जेम्स विंस इंग्लैंड को ठोस शुुरुआत देने में नाकाम रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया को जेसन रॉय की गैरमौजूदगी का फायदा पहुंच सकता है।

    13:01 (IST)25 Jun 2019
    यहां देख सकते हैं मैच

    इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप के 32वें मैच को आप मंगलवार को Star Sports Network के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं। हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार Star Sports hindi पर देख सकते हैं।

    12:39 (IST)25 Jun 2019
    इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर रहेगी नजर

    पिछले विश्व कप से पहले दौर में बाहर होने के बाद से इंग्लैंड विश्व रैंकिंग में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर नंबर वन तक पहुंचा । उसने इन चार साल में दो बार वनडे क्रिकेट का सर्वोच्च स्कोर बनाया ।महज साल भर पहले आस्ट्रेलिया के खिलाफ छह विकेट पर 481 रन बनाये थे ।

    12:21 (IST)25 Jun 2019
    इंग्लैंड को मिली है 53 में से 38 वनडे मैचों में जीत

    इंग्लैंड की टीम ने पिछले वर्ल्ड कप से अब तक घरेलू मैदान पर 53 में से 38 वनडे मैचों में जीत हासिल की है, लेकिन लॉर्ड्स में 5 में से 3 में ही जीत दर्ज कर पाई है। जीत प्रतिशत टीम का लॉर्ड्स के मैदान 60 फीसद है जबकि ओवर ऑल 72 फीसद मैचों में जीत मिली है।

    12:00 (IST)25 Jun 2019
    इंग्लैंड की राह मुश्किल

    पहली बार विश्व कप जीतने की कोशिश में जुटी इंग्लैंड टीम हालांकि अब कोई कोताही नहीं बरत सकती । उसे आगामी मैचों में आस्ट्रेलिया, भारत और न्यूजीलैंड से खेलना है जिन्हें वह 1992 के बाद विश्व कप में नहीं हरा सका है ।

    11:38 (IST)25 Jun 2019
    श्रीलंका के खिलाफ फ्लॉप हुए बल्लेबाज

    हेडिंग्ले में जीत के लिये 233 रन के लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड की टीम 212 रन पर आउट हो गई थी । ग्रुप चरण में उसे पाकिस्तान ने भी हराया था लेकिन मेजबान टीम शीर्ष चार में बनी हुई है और सेमीफाइनल में प्रवेश की प्रबल दावेदार है ।

    11:19 (IST)25 Jun 2019
    वापसी को बेताब इंग्लैंड

    पिछले मैच में श्रीलंका से हारने के बाद इंग्लैंड की टीम अपनी गलतियों से सबक लेकर चिर प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार को विश्व कप के ग्रुप मैच में उतरेगी तो दर्शकों को रोमांचक मुकाबले की सौगात मिलने की गारंटी रहेगी।

    11:03 (IST)25 Jun 2019
    ऑस्ट्रेलिया के हक में आकड़े

    वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें का अब तक सात बार आमना-सामना हुआ है। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने 7 मुकाबलों में से 5 में जीत दर्ज की है। वहीं इंग्लैंड की टीम सिर्फ दो बार जीत दर्ज करने में कामयाब रही है।

    10:43 (IST)25 Jun 2019
    आंकड़ों में जोफ्रा का पलड़ा भारी

    इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर को सिर्फ 9 वनडे का अनुभव है। हालांकि, आंकड़ों में उनका पलड़ा भारी है। वे इस वर्ल्ड कप में 6 मैच में 6.91 के इकॉनमी से 15 विकेट ले चुके हैं। वे ऑस्ट्रलिया के खिलाफ पहली बार खेलेंगे। जाहिर है वे ज्यादा से ज्यादा ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने की कोशिश करेंगे।