Bangladesh vs Afghanistan: साउथेम्टन के रोज बॉल स्टेडियम में 24 जून को बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2019 का 31वां मुकाबला खेला गया। अफगानिस्तान के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। बांग्लादेश ने 50 ओवर में सात विकेट खोकर 262 रन बना लिए हैं। अफगानिस्तान को इस मैच को जीतने के लिए 263 रन बनाने थे, लेकिन अफगानिस्तान की टीम 200 रन पर ही ऑलआउट हो गई और अफगानिस्तान को 62 रन से हार का सामना करना पड़ा।
बांग्लादेश की तरफ से मुसफिकुर रहीम ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए और उसके बाद शाकिब अल हसन ने 51 रन की पारी खेली। इस मैच में शाकिब अल हसन ने चौतरफा प्रदर्शन करते हुए 29 रन देकर पांच विकेट लिए और बल्ले से 51 रन बनाए। शाकिब अल हसन विश्व कप में पांच विकेट लेने वाले बांग्लादेश के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। ये मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इस मैच में जीत के साथ बांग्लादेश सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने की उम्मीदों को जिंदा रखा।

Highlights
बांग्लादेश ने अफगानिस्तान की टीम के सामने 263 रन का टारगेट रखा था और अफगानिस्तान यह टारगेट चेज नहीं कर पाया और 200 रन पर ही ऑलआउट हो गया।
अफगानिस्ता को दौलत जारदान के रूप में नौवां झटका लगा, वह आठ गेंद का सामना कर अपना खाता नहीं खोल पाए,मुस्तफिजुर ने उनका विकेट लिया, अफगानिस्तान के हाथ से यह मैच निकल चुका है।
समीउल्ला शिनवारी और नजीबुल्लाह जादरान के बीच 56 रनों की कमाल की साझेदारी को शाकिब ने तोड़ने का काम किया। शाकिब ने इसके साथ ही अपने पांच विकेट भी पूरे किए।
अफगानिसस्तान को 53 गेंदों में 85 रनों की जरूरत है। अफगानिस्तान की टीम अभी भी मैच में वापसी कर सकती है, समीउल्ला शिनवारी को अंत तक खेलना होगा।
अफगानिस्तान को 78 गेंदों में जीत के लिए 116 रन बनाने होंगे। टीम के पास 4 विकेट है, लेकिन गेंद और रनों का अंतर ज्यादा होने की वजह से मैच बांग्लादेश के पक्ष में नजर आ रहा है।
इकराम अली 11 रन बनाकर रन आउट हो गए। अफगानिस्तान को छठा झटका लगा। अफगानिस्तान को 90 गेंदों 131 रनों की जरूरत है।
शाकिब अल हसन कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं। अपने 7 ओवर के स्पेल में शाकिब ने सिर्फ 10 रन खर्चे है और इस दौरान वह चार विकेट झटकने में कामयाब रहे है।
अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे कप्तान नायब को 47 के स्कोर पर शाकिब अल हसन ने लिटन दास के हाथों कैच आउट कराया। इसी ओवर में नबी भी बिना खाता खोले बोल्ड हो गए।
असगर अफगान और गुलबीदन नायब के बीच 30 गेंदों में 22 रनों की साझेदारी हो चुकी है। नायब 72 गेंदों में 45 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। नायब अंत तक खेलना चाहेंगे।
मोसद्देक हुसैन ने हशमतुल्ला शाहिदी के रूप में अफगानिस्तान को दूसरा झटका दिया। शाहिदी 11 रन बनाकर स्टंप आउट होकर पवेलियन लौटे।
बांग्लादेश के सपोर्टर्स टीम के अब तक के प्रदर्शन से खुश नजर आ रहे हैं। लगातार फैंस खिलाड़ियों के लिए चीयर कर रहे हैं। बांग्लादेश के लिए आज जीत दर्ज करना बेहद अहम है।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम को रहमत शाह और मगुलबदीन नायब ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ही बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े। 24 के स्कोर पर रहमत को शाकिब ने तमीम इकबाल के हाथों कैच आउट कराया।
रहमत शाह 31 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 24 रन पर पहुंच गए हैं। अफगानिस्तान ने पिछले पांच ओवर में 27 रन जोड़े है और दोनों ही खिलाड़ी इस लय को आगे भी बरकरार रखना चाहेंगे।
रहमत शाह एक छोर से तेज गति से रन बना रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कप्तान नयाब की कोशिश पिच पर जमने की है। अफगानिस्तान सूझबूझ के साथ इन रनों पीछा करने की कोशिश करेंगे।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान को नायब और रहमत शाह ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ही बल्लेबाजों ने संभलकर खेलते हुए 5 ओवर में 21 रन बना लिए हैं।
अफगानिस्तान की सलामी जोड़ी क्रीज पर है और पहले ओवर से अफगानिस्तान की टीम के खाते में आए हैं चार रन। नईब और रहमत पारी की शुरुआत कर रहे हैं।
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुशफिकुर रहीम की शानदार 83 रनों की पारी की बदौलत अफगानिस्तान के सामने 263 रनों का लक्ष्य रखा है।
दोलत जारदान की गेंद पर मुशफिकुर रहीम कैच आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए। मुशफिकुर रहीम ने 87 गेंदों में शानदार 83 रनों की पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
अफगानिस्तान की टीम बचे हुए ओवर में कम से कम रन देना चाहेगी। बांग्लदेश अगर 270 या उससे अधिक रन बना लेती है तो अफगानिस्तान को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
मुजीब उर रहमान का स्पेल शानदार रहा। 10 ओवर के स्पेल में मुजीब ने 39 रन खर्च कर तीन विकेट झटका। मुजीब उर रहमान ने एक बार फिर टीम के लिए मैच विनिंग परफॉर्मेंस किया है।
दोनों देशों को फैंस से भरपूर समर्थन मिल रहा है। हर शॉट्स के साथ बांग्लादेशी फैंस स्टेडियम में चीयर कर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा रहे हैं।
बांग्लादेश की टीम अभी प्वॉइंट्स टेबल में बेहतर स्थिति में है। टीम अगर यहां से कुछ और मुकाबलों में जीत दर्ज कर लेती है तो वह टॉप फोर में अपनी जगह बना सकती है।
अफगानिस्तान ने भारत के खिलाफ जिस तरह का प्रदर्शन किया था, उससे फैंस में जीत की उम्मीदें बन गई है। फैंस को यकीन है कि टीम वर्ल्ड कप से बाहर होने के बावजूद बचे हुए मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन करेगी।
कई बांग्लादेशी फैंस के चेहरे पर अपने देश का झंडा बना हुआ है। फैंस को उम्मीद है कि बांग्लादेश की टीम इस वर्ल्ड कप अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान करेगी।
बांग्लादेशी फैंस स्टेडियम में अपने स्टार खिलाड़ियों का बेनर लेकर पहुंचे हुए हैं। बांग्लादेश अगर आज इस मुकाबले को जीतने में कामयाब हो जाती है तो वह सेमीफाइनल में जाने के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर लेगी।
तीसरे विकेट के लिए शाकिब अल हसन और मुशफिकुर रहीम के बीच 51 रनों की साझेदारी हुई। इसी बीच शाकिब ने करियर का 45वां अर्धशतक भी लगाया। शाकिब को मुजीब उर रहमान ने 51 के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन भेजा।
मोहम्मद नबी की गेंद पर सिंगल लेकर शाकिब अल हसन ने अपने वनडे करियर का 45वां अर्धशतक पूरा किया। शाकिब समझबूझ के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं मुशफिकुर रहीम भी उनका बखूबी साथ निभा रहे हैं।
25 ओवर का खेल खत्म हो गया है और बांग्लादेश ने दो विकेट गंवाकर 132 रन बना लिए हैं। शाकिब अल हसन एक बार फिर से लय में नजर आ रहे हैं और वह अर्धशतक के करीब हैं।
तमीम इकबाल के आउट होने के बाद बांग्लादेश के रनों की गति में गिरावट आई है। पिछले पांच ओवर में टीम ने एक विकेट खोकर सिर्फ 16 रन बनाने में सफल रही है।
पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद तमीम इकबाल और शाकिब अल हसन के बीच 59 रनों की साझेदारी हुई। तमीम को 36 के स्कोर पर बोल्ड कर मोहम्मद नबी ने इस साझेदारी को तोड़ने का काम किया।
मोहम्मद नबी 4 ओवर में 20 रन दे चुके हैं, वहीं दूसरी ओर से कप्तान गुलबदीन नायब महंगे साबित रहे हैं। गुलबदीन नायब 2 ओवर में 19 रन खर्च कर चुके हैं।
बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही और टीम 11 ओवर में एक विकेट खोकर सिर्फ 49 रन ही बना सकी है। बांग्लदेश के बल्लेबाजों की कोशिश यहां एक साझेदारी बनाने की है।
मोहम्मद नबी और मुजीब उर रहमान बांग्लादेशी बल्लेबाजों को रन बनाने का बिल्कुल मौका नहीं दे रहे हैं। दोनों ही गेंदबाज कसी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही और टीम ने 23 के स्कोर पर ही लिटन दास का विकेट गंवा दिया। लिटन दास को मुजीब ने 16 रनों पर हशमतुल्ला शाहिदी के हाथों कैच आउट कराया।
लिटन दास अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। उन्होंने चार रनों के साथ अपना और टीम का खाता खोला। मुजीब का पहला ओवर से 8 रन आए।
तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), लिटन दास, महमुदुल्लाह, मोसद्देक हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहरीन हसन, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), मुस्ताफिजुर रहमान।
विंडीज के खिलाफ 322 रन के लक्ष्य को बांग्लादेश ने महज 41.3 ओवरों में हासिल कर लिया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में उसने 382 रनों का पीछा करते हुए 8 विकेट पर 333 रन बनाए।
शुक्रवार को श्रीलंका के हाथों इंग्लैंड की हार ने बांग्लादेश की सेमीफाइनल में स्थान हासिल करने की उम्मीद तोड़ दी और अब वह निचले स्थान पर काबिज अफगानिस्तान के खिलाफ जीत से मौके का फायदा उठाना चाहेगी।
अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदिन नाइब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। बांग्लादेश की कोशिश अफगानिस्तान के सामने बड़ा लक्ष्य रखने की होगी।
शाकिब अल हसन के अलावा मुशफिकुर रहीम और तमीम इकबाल भी पिछले कुछ मुकाबलों के दौरान रन बना रहे हैं। इन दोनों ही खिलाड़ियों पर आज होने वाले मैच पर नजरें रहेंगी।