विश्व कप से पहले अपनी फिटनेस साबित करने के लिये जूझ रहे आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने नेट पर बेसबॉल के बल्ले से अभ्‍यास किया।

एलेन बार्डर मैदान पर लंबे नेट अभ्‍यास के दौरान क्लार्क ने जमकर बल्लेबाजी की। आस्ट्रेलिया को कल बांग्लादेश से अभ्‍यास मैच खेलना है।

आस्ट्रेलियाई कोच डेरेन लीमैन का मानना है कि क्लार्क ही विश्व कप में आस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे। उन्होंने कहा कि हमें पता है कि वह वापसी के लिये तैयार हैं और हम चाहते हैं कि वह खेले।

वह टीम का कप्तान है और विश्व कप में भी कप्तानी करेगा। अगले दो मैच खेलने के बाद वह पूरी तरह तैयार हो जाएगा।

क्लार्क ने बेसबॉल बल्ला इस्तेमाल करने के बारे में कहा कि नेट पर वह हमेशा कुछ नया करने की कोशिश करते हैं।