ऑस्ट्रेलिया में आगामी त्रिकोणीय एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला और विश्व कप के लिये भारतीय टीम का चयन यहां छह जनवरी को किया जायेगा।

बीसीसीआई सचिव संजय पटेल ने प्रेस ट्रस्ट को बताया,‘‘ त्रिकोणीय श्रृंखला और विश्व कप के लिये टीम का चयन छह जनवरी को एक बजे मुंबई में होगा।’’

त्रिकोणीय श्रृंखला 16 जनवरी से एक फरवरी तक चलेगी जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया के अलावा इंग्लैंड की टीम खेलेगी। विश्व कप 14 फरवरी से 29 मार्च तक ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में खेला जायेगा। भारत आठ फरवरी को अभ्यास मैच भी खेलेगा।

संदीप पाटिल की अगुवाई वाली चयन समिति ने विश्व कप के लिये 30 संभावित खिलाड़ियों का चयन किया है जबकि अंतिम टीम में 15 सदस्य होंगे।

इस बीच बीसीसीआई सचिव ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में लगाई जा रही इन अटकलों को खारिज किया कि टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके महेंद्र सिंह धोनी स्वदेश लौटेंगे।

उन्होंने कहा,‘‘ मैं पहले ही कह चुका हूं कि धोनी टीम के साथ बने रहेंगे क्योंकि रिधिमान साहा के बैकअप के तौर पर हम कोई रिजर्व विकेटकीपर नहीं भेज रहे हैं।’’