चीन के खिलाड़ी खेलों की दुनिया में अपनी अलग पहचान रखते हैं। ओलंपिक हो या एशियन गेम्स, चीनी खिलाड़ियों का हर जगह दबदबा रहा है। हालांकि चीन के वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी को भारत के 18 साल के प्लेयर का डर सता रहा है। उन्हें लग है कि इस खिलाड़ी के खिलाफ वह अपना खिताब गंवा सकते हैं।

लिरेन के सामने डी गुकेश की चुनौती

चीन के 32 साल के डिंग लिरेन इस समय वर्ल्ड चैंपियन हैं। उन्होंने बीते साल नेपो को हराकर यह खिताब जीता थाय़ अपना खिताब बचाने के लिए उन्हें इसी महीने भारत के डी गुकेश का सामना करना है। 18 साल के गुकेश ने इस साल हुए केंडिडेट्स टूर्नामेंट में जीत हासिल की थी। वह यह खिताब जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे। कैंडिडेट्स जीतना वाला ही वर्ल्ड चैंपियन को चुनौती देता है। दोनों खिलाड़ियों के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप की शुरुआत की थी।

डिंग लिरेन को सता रहा है डर

डिंग लिरेन ने सितंबर के दौरान टेक टेक टेक ऐप से इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें पता है कि गुकेश वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने के बड़े दावेदार है। उन्हें अगर खिताब का बचाव करना है तो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। लिरेन ने कहा, ‘मैं मैच में अंडरडॉग होगा। मैं उम्मीद कर रहा हूं कि मैं एकदम अलग खिलाड़ी बन जाऊंगा। मुझे इस बात की चिंता है कि कहीं मैं बुरी तरह न हार जाऊं। गुकेश सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं। वह ओलंपियाड में भी बेस्ट खिलाड़ी है। मैं उम्मीद कर रहा हूं कि वर्ल्ड चैंपियनशिप तक बेहतर खेल दिखा सकूं। उसे टक्कर दे सकूं और उसी पेस को कम कर सकूं।’

डिंग लिरेन का कई खिलाड़ियों ने किया समर्थन

[

j

लिरेन ने आगे कहा, ‘मैं जानता हूं कि हाल के टूर्नामेंट्स में मैंने अच्छा खेल नहीं दिखाया। इसके बावजूद कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने मेरा समर्थन किया। मुझे शायद अब साबित करना होगा कि मैं इस समर्थन के लायक हूं। अगर मैं इतना बुरा खेलूंगा और टक्कर देने की कोशिश नहीं करूंगा तो शायद मैं इसके लायक नहीं हूं।’