फर्राटा के बादशाह उसैन बोल्ट और अमेरिका के उनके प्रतिद्वंद्वी जस्टिन गैटलिन ने बुधवार को यहां आसानी से 200 मीटर के फाइनल में पहुंचकर एक और रोमांचक मुकाबले की नींव रखी।
गैटलिन की निगाह पिछले सप्ताह बोल्ट के हाथों 100 मीटर में मिली हार का बदला चुकता करने पर लगी हैं। उन्होंने सेमीफाइनल में 19.87 सेकेंड का सबसे तेज समय निकाला। बोल्ट 19.95 सेकेंड के दूसरे सर्वश्रेष्ठ समय के साथ फाइनल में पहुंचे जो आज होगा।
बोल्ट ने 100 मीटर में भी इसी तरह की रणनीति अपनायी थी और फिर फाइनल में गैटलिन की उम्मीदों पर पानी फेर दिया था। लेकिन गैटलिन ने कहा कि वह फाइनल के लिये तैयार हैं जबकि बोल्ट विश्व चैंपियनशिप में लगातार चौथी बार 200 मीटर का खिताब जीतने की कोशिश करेंगे।
गैटलिन ने कहा, ‘‘मैं आश्वस्त हूं। मैं बहुत तेज नहीं दौड़ा। उम्मीद है कि फाइनल में मैं इससे भी तेज दौड़ूंगा और शीर्ष पर रहूंगा। ’’
पुरुषों के भाला फेंक में कीनिया के जुलियस येगो ने 92.72 मीटर भाला फेंककर विश्व में तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। मिस्र के इहाब अल सैयद अब्दलरहमान को रजत और टेरो पिटकामकी ने कांस्य पदक जीता।
इस बीच पुरुषों की 400 मीटर दौड़ में दक्षिण अफ्रीका के वेड वान निसकर्क ने 43.48 सेकेंड का समय निकालकर स्वर्ण पदक जीता। अमेरिका के लैशवान मेरिट और किरानी जेम्स ने क्रमश: रजत और कांस्य पदक प्राप्त किया।
महिलाओं की 400 मीटर बाधा दौड़ में चेक गणराज्य जुजाना हेजनोवा ने 53.50 सेकेंड का समय लेकर पहला स्थान हासिल किया। अमेरिका की शेमियर लिटिल ने रजत और वहीं कासेंद्रा टेट ने कांस्य पदक जीता।
महिलाओं की पोल वॉल्ट का स्वर्ण पदक क्यूबा यारिस्ले सिल्वा ने सोने का तमगा जीता। ब्राजील के फैबियाना मुरेर ने रजत और यूनान निकोलिया किरियाकोपोलोउ ने कांस्य पदक हासिल किया।

