India Women vs Australia Women: भारत-ऑस्ट्रेलिया की महिलाओं टीमों के बीच गुरुवार (22 मार्च) को त्रिकोणीय टी20 सीरीज का पहला मैच खेला गया, जिसमें टीम इंडिया को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। भारत ये मुकाबला जरूर हारा लेकिन स्मृति मंधाना ने दर्शकों का दिल जीत लिया। मंधाना ने 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह भारतीय महिला टीम की ओर से टी20 फॉर्मेट में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। उनसे पहले मिताली राज (36 बॉल) के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज था। इस पारी के दौरान मंधाना का स्ट्राइक रेट (145) रहा, जो मिताली राज (142.55) से अधिक था।

सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 41 गेंद में 11 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 67 रन ठोके, जिसकी दम पर भारत ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 152 रन बनाए। इस दौरान मंधाना ने बायें हाथ की स्पिनर जेस जोनासेन को एक ओवर में दो चौके और एक छक्का लगाया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने इस प्रारूप में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करके 18.1 ओवर में जीत दर्ज की। भारत के लिए अनुभवी झूलन गोस्वामी ने 30 रन देकर तीन विकेट लिए लेकिन उन्हें दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिल सका।

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने अपनी पारी में 21 चौके और एक छक्का लगाया। एक समय ऑस्ट्रेलिया संकट में था जब झूलन ने पहले और तीसरे ओवर में विकेट चटकाकर स्कोर दो विकेट पर 29 रन कर दिया। विकेटकीपर एलिसा हीली चार और एशले गार्डनर 15 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद सलामी बल्लेबाज बेठ मूनी ने 32 गेंद में 45 रन बनाये। विलानी ने 33 गेंद पर 39 रन बनाये। दोनों ने तीसरे विकेट की साझेदारी में 79 रन जोड़े।

मूनी ने आठ चौके और विलानी ने चार चौके लगाये। गोस्वामी ने मूनी को शिखा पांडे के हाथों लपकवाया। अगले ओवर में लेग स्पिनर पूनम यादव ने विलानी का रिटर्न कैच लपका। कप्तान मेग लैनिंग ने 25 गेंद में नाबाद 35 रन बनाये जबकि रशेल हेंस 12 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों 11 गेंद बाकी रहते टीम को जीत तक ले गए