भारतीय महिला बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर इंग्लैंड में जारी किया सुपर लीग (KSL) 2018 में लंकाशायर थंडर्स की ओर से खेल रही हैं। 14 अगस्त को लंकाशायर थंडर्स और यॉर्कशायर डायमंड्स के बीच खेले मैच में हरमनप्रीत ने 44 गेंदों में 6 छक्कों और 4 चौकों की मदद से ताबड़तोड़ 74 रन बना डाले। इस दौरान उनके एक छक्के से वैन का शीशा ही चटक गया, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

22 जुलाई से 27 अगस्त के बीच खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के 26वें मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लंकाशायर की शुरुआत ठीक-ठाक रही। सलामी बल्लेबाज निकोल बोल्टन ने 38 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 46 रन बनाए। जॉर्जिया बॉयसे (11) और एमी सैटरवेट (7) हालांकि कुछ खास नहीं कर सकीं, लेकिन चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आईं हरमनप्रीत ने बेहतरीन बैटिंग करते हुए टीम को मजबूती दिलाई। इंग्लैंड ने 7.2 ओवर तक महज 43 ही रन बनाए थे, लेकिन हरमनप्रीत की विस्फोटक पारी के दम लंकाशायर ने 9 विकेट के नुकसान पर 154 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर विपक्षी टीम के सामने रखा। यॉर्कशायर की ओर से कैथरीन ब्रंट को 3, जबकि बेथ लैंग्स्टन-कैटी लैविक को 2-2 सफलता हाथ लगी।

यॉर्कशायर बल्लेबाजी के लिए उतरी, तो उसे महज 2 रन पर ही लॉरेन विनफील्ड (2) के रूप में शुरुआती झटका लगा। इसके बाद विकेटकीपर-बल्लेबाज बेथ मूनी (25) ने थीया ब्रूकीस (22) के साथ 47 रन की साझेदारी की। इंग्लैंड ने 11.5 ओवर तक 70 रन बनाए थे, जबकि उसके चार विकेट गिर चुके थे।

इसके बाद एलिस डेविडसन (33) और बैथरीन ब्रंट के बीच 51 रन की साझेदारी हुई। हालांकि ये साझेदारी टीम को जीत दिलाने के लिए नाकाफी रही। कैथरीन 25 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 44 रन बनाकर नाबाद रहीं और टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 145 ही रन बना सकी। लंकाशायर की ओर से एलेक्स हार्टली को 2, जबकि केट क्रॉस, सोफी एसेलस्टोन, डेनियल हेजेल और एमी सैटरवेट को 1-1 विकेट हाथ लगा, जिसके दम लंकाशायर ने मुकाबले में 9 रन से जीत दर्ज की।