महिला कैरेबियन प्रीमियर लीग के दूसरे संस्करण का आगाज गुरुवार को हो गया। टूर्नामेंट के पहले ही मैच में न्यूजीलैंड की धाकड़ खिलाड़ी और WPL में आरसीबी की सलामी बल्लेबाज सोफी डिवाइन ने अंधाधुंध बल्लेबाजी करते हुए एक बेहतरीन शतक जड़ दिया। उन्होंने सिर्फ 64 गेंद में 10 चौके और 5 छक्के की मदद से 103 रन की पारी खेली। हालांकि यह पारी उनकी टीम को जीत नहीं दिला सकी और पहले मुकाबले में बारबाडोस रॉयल्स ने गुयाना अमेजन को 6 विकेट से हरा दिया।

सोफी ने की दो अहम साझेदारियां

गुयाना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पारी का आगाज करने आईं सोफी डिवाइन ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करनी शुरू की। उन्होंने और बेट्स ने 8.6 ओवर तक स्कोरबोर्ड पर 69 रन लगा दिए थे। इसी स्कोर पर गुयाना को पहला झटका बेट्स के रूप में लग गया था। विकेट गिर जाने के बाद भी सोफी ने अपना अंदाज नहीं बदला और उन्होंने आखिरी ओवर में छक्के के साथ अपनी सेंचुरी पूरी कर ली। सोफी ने बेट्स के साथ (69 रन) और फिर टेलर के साथ (62 रन) अहम साझेदारियां की।

बारबाडोस ने 4 विकेट खोकर हासिल किया लक्ष्य

सोफी के तूफानी शतक की बदौलत गुयाना अमेजन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 166 रन बनाए। बारबाडोस को 167 रन का लक्ष्य मिला। बारबाडोस ने इस लक्ष्य को 19.4 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। बारबाडोस की ओर से गैबी लेविस ने सबसे अधिक 47 रन की पारी खेली। उन्होंने 35 गेंद में 8 चौके की मदद से 47 रन बनाए। सोफी डिवाइन ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी भी की, जहां उन्होंने 4 ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट लिया।

WPL में शतक से चूक गई थीं सोफी

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड की धाकड़ ऑलराउंडर सोफी डिवाइन महिला प्रीमियर लीग के पहले संस्करण में आरसीबी की ओर से खेली थीं। सोफी उस टूर्नामेंट में भी शतक से बनाने से चूक गई थीं। एक मैच में गुजरात के खिलाफ वह 99 रन पर आउट हो गई थीं। उस पारी में सोफी ने 36 गेंद में 99 रन ठोक दिए थे। अपनी पारी में उन्होंने 9 चौके और 8 छक्के लगाए थे। उन्होंने WPL 2023 में खेली 8 पारियों में 33.25 की औसत और 172.72 के स्ट्राइक रेट से 266 रन बनाए थे, जिसमें दो अर्द्धशतक शामिल हैं।