वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर माइकल होल्डिंग ने पहले दो टेस्ट मैचों के बाद भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या के टीम में होने पर सवाल खड़े किए थे। होल्डिंग ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि हार्दिक पंड्या टेस्ट टीम में जगह बनाने के काबिल नहीं है। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में हार्दिक पंड्या ने गेंद और बल्ले दोनों से ही शानदार प्रदर्शन किया। पहली पारी में पंड्या ने जहां इंग्लैंड के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा तो वहीं दूसरी पारी में दमदार अर्धशतक जड़ा। पंड्या की इस पारी के बाद होल्डिंग अपने बयान को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हुए। टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए होल्डिंग ने एक बार फिर कुछ ऐसा कहा जिसे सुन भारतीय फैन्स खुश नहीं होंगे। तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में पांच विकेट चटकाने वाले जसप्रीत बुमराह होल्डिंग की नजर में ओपनर गेंदबाज नहीं है। होल्डिंग ने कहा, ”अगर भारतीय टीम की कप्तानी उनके हाथों में होती तो वह बुमराह को अपने ओपनर गेंदबाज नहीं रखते।”

होल्डिंग के मुताबिक नई गेंद से बुमराह गेंदबाजी करने में कारगर नहीं हैं। इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी नई गेंद से बुमराह से ज्यादा बेहतर गेंदबाजी करने की काबिलियत रखते हैं। भुवनेश्वर कुमार के टीम में नहीं होने पर वह इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी के साथ ही गेंदबाजी के लिए जाना चाहेंगे। बता दें कि नॉटिंघम टेस्ट में बुमराह ने पहली पारी में दो जबकि दूसरी में पांच विकेट हासिल किए थे। बुमराह ने इसी साल दक्षिण अफ्रीका दौरे पर अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था।

इंग्लैंड के खिलाफ चोट की वजह से बुमराह पहले दो टेस्ट मैचों से बाहर रहे थे। वहीं तीसरे टेस्ट में आते ही उन्होंने अपना दम दिखाया। होल्डिंग ने अपने बयान में कहा, ”दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी बुमराह आउट स्विंग कराने में नाकाम रहे थे। जिस गेंदबाज के पास गेंद को स्विंग कराने की काबिलियत नहीं है, उससे टेस्ट में पारी की शुरुआत नहीं कराई जा सकती।”