तीन बार के ग्रैंडस्लैम विजेता स्टेन वावरिंका ने गुरुवार को 29वें वरीय अर्जेंटीना के टॉमस मार्टिन एट्चेवेरी को चार सेट में हराकर विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल के तीसरे दौर में जगह बनाई। स्विट्जरलैंड के 38 साल के खिलाड़ी ने दूसरे दौर में मुकाबले में टॉमस को 6-3, 4-6, 6-4, 6-2 से हराया। विंबलडन के अलावा तीनों अन्य ग्रैंडस्लैम जीतने वाले वावरिंका अगले दौर में 23 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता नोवाक जोकोविच से भिड़ेंगे जो रिकॉर्ड की बराबरी करने वाला आठवां विंबलडन खिताब जीतने के लिए चुनौती पेश कर रहे हैं। यह दोनों खिलाड़ी ग्रीन कोर्ट पर कभी आमने-सामने नहीं आए हैं।

वावरिंका ने दो बार फाइनल में दी है जोकोविच को मात

नोवाक जोकोविच ने वावरिंका के बारे में बात करते हुए कहा, ‘उसने मुझ से दो ग्रैंड स्लैम छीने हैं। यह मेरे करियर में उसका रोल रहा है। मुझे स्टान बहुत पसंद है। वह शानदार इंसान है। वह इस उम्र में जो कर रहा है वह बढ़िया है। वह 40 साल का है फिर भी खेल रहा है। बहुत कम लोग ऐसा कर पाते हैं।’

एलेक्जेंडर ज्वेरेव को भी मिली जीत

यूएस ओपन 2020 के फाइनल में जगह बनाने वाले एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने नीदरलैंड के क्वालीफायर गिज्स ब्रोवर को पहले दौर के मुकाबले में 6-4, 7-6 (4), 7-6 (5) से हराया। जर्मनी के 19वें वरीय ज्वेरेव ने दो बार विंबलडन के चौथे दौर में जगह बनाई है। महिला एकल में सोफिया केनिन और एलिना स्वितोलिना दोनों ने तीसरे दौर में प्रवेश किया। ये दोनों तीसरे दौर में आमने सामने होंगी। स्वितोलिना ने दूसरे दौर में 28वीं वरीय एलिस मर्टेन्स को 6-1, 1-6, 6-1 से हराया जबकि सोफिया ने चीन की शिन्यु वैंग को सीधे सेट में 6-4, 6-3 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया।

सितसिपास ने डोमिनिक थीम को हराया

छठी रैंकिंग वाले होल्गर रूने ने ब्रिटेन के वाइल्ड कार्डधारी जॉर्ज लोफागेन को 7-6, 6 -3, 6-2 से मात दी । दो बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन स्टेफानोस सिटसिपास ने 2020 अमेरिकी ओपन चैम्पियन डोमिनिक थीम को 3-6, 7-6, 6-2, 6-7, 7-6 से मात दी ।