Wimbledon 2019 Semi-Final Live Streaming: साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन के सेमीफाइनल मुक़ाबले में आज टैनिस के दो दिग्गज एक दूसरे से भिड़ेंगे। स्विट्जरलैंड के दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर का सामना उनके चिर-प्रतिद्वंद्वी और स्पेन के महान खिलाड़ी राफेल नडाल से होगा। फेडरर ने बुधवार को यहां एक कड़े क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जापान के केई निशिकोरी को 4-6, 6-1, 6-4, 6-4 से मात दी थी।
नडाल को भी अपने क्वार्टर फाइनल मैच को जीतने के लिए कठिनाईयों का सामना करना पड़ा। हालांकि, कड़ी शुरुआत के बाद वह अमेरिका के सैम क्वेरी के खिलाफ 7-5, 6-2, 6-2 से जीत दर्ज करने में कामयाब रहे। 2008 के बाद यह पहला मौका है जब एकल वर्ग में फेडरर और नडाल का सामना होगा। इस साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन में भी इन दोनों खिलाड़ियों के बीच मुकाबला हुआ था जिसमें स्पेनिश दिग्गज ने बाजी मारी थी। विंबलडन में फेडरर की यह 100वीं जीत थी। उन्होंने अपने करियर में अधिकतर मैच इसी ग्रैंड स्लैम में जीते हैं।
आखिरी बार जब इस टूर्नामेंट में यह दोनों खिलाड़ी भिड़े थे तब एक बेहद रोमांचक मैच में नडाल ने 6-4, 6-4, 6-7 (5-7), 6-7 (8-10), 9-7 से जीत दर्ज की थी। फेडरर अबतक आठ बार विंबलडन खिताब जीत चुके हैं। वह 2006 और 2007 के फाइनल में नडाल को मात दे चुके हैं।
2006 (फ़ाइनल): फेडरर 6-0, 7-6, 6-7, 6-3
2007 (फ़ाइनल): फेडरर 7-6, 4-6, 7-6, 2-6, 6-2
2008 (फ़ाइनल): नडाल 6-4, 6-4, 6-7, 6-7, 9-7
फेडरर कुल 20 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके हैं और नडाल 18 ग्रैंड स्लैम खिताब के साथ उनसे ज्यादा दूर नहीं हैं। नडाल ने हालांकि, केवल दो बार विंबलडन जीता था जबकि फेडरर के नाम आठ विंबलडन खिताब हैं, लेकिन फिर भी स्विस दिग्गज का मानना है कि पिछले कुछ वर्षो में नडाल ग्रास कोर्ट पर बेहतर हुए हैं।
बुधवार को फेडरर ने क्वार्टर फाइनल में जापान के केई निशिकोरी को 4-6, 6-1, 6-4, 6-4 से मात दी जबकि नडाल ने अमेरिका के सैम क्वेरी के खिलाफ 7-5, 6-2, 6-2 से हराया।
आखिरी बार जब इस टूर्नामेंट में यह दोनों खिलाड़ी भिड़े थे तब एक बेहद रोमांचक मैच में नडाल ने 6-4, 6-4, 6-7 (5-7), 6-7 (8-10), 9-7 से जीत दर्ज की थी। फेडरर अबतक आठ बार विंबलडन खिताब जीत चुके हैं। वह 2006 और 2007 के फाइनल में नडाल को मात दे चुके हैं।