टेनिस की नई सनसनी अमेरिका की कोरी गॉफ विम्बलडन में महिला एकल के तीसरे दौर में पहुंच गईं हैं। उन्होंने दूसरे दौर में स्लोवाकिया की मैग्दालेना रायबारिकोवा को 6-3, 6-3 से हराया। उस मैच के बाद उनके साथ एक न भूलने वाला वाकया हुआ। टेनिस के महान खिलाड़ी रोजर फेडरर ने उनसे मुलाकात की। इस मुलाकात का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। 15 साल की कोरी ने पहले दौर में पूर्व वर्ल्ड नंबर वन वीनस विलियम्स को हराया था। वे टूर्नामेंट के ओपन एरा के इतिहास में क्वालिफाइंग से मुख्य ड्रॉ में पहुंचने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी हैं।

 

अमेरिका में रहने वाली कोरी ने यह अपने ट्विटर हैंडल पर यह वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि रोजर फेडरर से बात करते हुए वह बहुत नर्वस थीं। इस वीडियो पर 1400 से ज्यादा रिट्वीट हो चुके हैं। हर कोई रोजर फेडरर की नम्रता और बड़प्पन की तारीफ कर रहा है। एक यूजर्स ने कोरी से पूछा कि आपको गोट (ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम) से मिलकर कैसे लगा? फेडरर के इंस्टाग्राम पर 62 लाख और ट्विटर पर 1.25 करोड़ फॉलोवर हैं। वे ट्विटर पर 83 और इंस्टाग्राम पर सिर्फ 70 लोगों को फॉलो करते हैं, जिसमें कोरी भी शामिल हैं।

विम्बलडन में कोरी का अगला मुकाबला स्लोवानिया की पोलोना हरकोग से होगा। पोलोना की वर्ल्ड रैंकिंग 60 है, जबकि कोरी की दुनिया की 313वें नंबर की महिला टेनिस खिलाड़ी हैं। कोरी पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम में सिंगल्स के मुख्य ड्रॉ में पहुंचीं हैं। पोलोना विम्बलडन में दूसरी बार तीसरे दौर में पहुंची हैं। इससे पहले उन्होंने 2017 के सीजन में तीसरे दौर तक का सफर तय किया था। वे इस साल फ्रेंच ओपन में भी तीसरे दौर तक खेली थीं।