टेनिस के सुपर स्टार रोजर फेडरर सोमवार को रिकॉर्ड आठवीं बार विंबलडन खिताब जीतने के बाद जमकर जश्न मनाया। रविवार को उन्होंने क्रोएशिया के मारिन सिलिक को आसानी से हराते हुए साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम-विंबलडन का पुरुष एकल खिताब जीत लिया था। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक इसके बाद उन्होंने महिला चैम्पियन गारबीन मुगुरुजा के साथ डिनर किया और इसके बाद अपने दोस्तों और परिवार के साथ एक बार में गए। इसके बाद उन्होंने सोमवार सुबह कहा, मेरा सिर दुख रहा है। मुझे पिछली रात के बारे में कुछ भी याद नहीं है। शायद मैंने कई तरह की ड्रिंक्स पी थीं।लेकिन बॉल के बाद हम लोग एक बार में गए, जहां मेरे 30-40 दोस्त थे। उन्होंने कहा, यहां हमें बहुत मजा आया। रोजर ने लिखा, मैं पांच बजे बेड पर सोने गया था, लेकिन उठ गया, क्योंकि मुझे अच्छा नहीं लग रहा था। उन्होंने कहा, यह जो समय बीता, उससे मुझे दोबारा सब अच्छा लग रहा है।
About last night…#Wimbledon pic.twitter.com/qpRxXfVKBn
— Wimbledon (@Wimbledon) July 17, 2017
गौरतलब है कि अपने दूसरे ग्रैंड स्लैम और पहले विंबलडन खिताब के लिए प्रयासरत सिलिक की फेडरर के सामने एक नहीं चली। अपने करियर का 19वां ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम करने की दिशा में फेडरर ने 2014 में जापान के केई निशिकोरी को हराकर अमेरिकी ओपन जीत चुके सिलिक को 6-3, 6-1, 6-4 से हराया। 2014 से 16 के बीच तीन बार विंबलडन क्वार्टर फाइनल में पहुंचकर हारने वाले सिलिक ने पहली बार इस अग्रणी ग्रास कोर्ट टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी।
लेकिन ग्रास कोर्ट का बादशाह कहे जाने वाले फेडरर ने उन्हें पहली बार विंबलडन का बादशाह नहीं बनने दिया। दूसरी ओर, इस साल अॉस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीत चुके फेडरर विंबलडन में अपना 11वां फाइनल खेलते हुए एक बार फिर विजेता बने। वह 2014, 2015 में भी फाइनल में पहुंचे थे लेकिन वह सर्बिया के नोवाक जोकोविक के हाथों हार गए थे। इसके अलावा 2016 में वह सेमीफाइनल में कनाडा के मिलोस राओनिक के हाथों हार गए थे।
