कंधे के दर्द से जूझने के बावजूद मौजूदा चैंपियन नोवाक जोकोविच ने मंगलवार को फ्रांस के एड्रियन मानेरिनो को सीधे सेटों में हराकर नौवीं बार विंबलडन के पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया जबकि वीनस विलियम्स और गरबाइन मुगुरूजा महिला एकल के सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रही। पिछले कुछ समय से खराब फार्म से जूझ रहे दूसरी वरीयता प्राप्त जोकोविच ने मानेरिनो को 6-2, 7-6, 6-4 से हराया लेकिन इस बीच उन्हें तीसरे सेट के पांचवें गेम में उपचार लेना पड़ा। कंधे में दर्द के कारण ही उन्हें 4-3 के स्कोर पर मेडिकल टाइमआउट लेना पड़ा था।

पहले सेट में भी शुरूआती तीन गेम के बाद उन्होंने चिकित्सक की मदद ली थी। यह मैच पहले सोमवार को होना था लेकिन दूसरे मैचों के लंबे खिंच जाने के कारण आयोजकों ने इसे मंगलवार के लिये टाल दिया था। यह 30 वर्षीय खिलाड़ी क्वार्टर फाइनल में चेक गणराज्य के टामस र्बिडच से भिड़ेगा। ग्यारहवीं वरीयता प्राप्त र्बिडच ने सोमवार चौथे दौर के मुकाबले में आठवें वरीय डोमीनिक थिएम को 6-3, 6-7, 6-3, 3-6, 6-3 से हराया। जोकोविच और र्बिडच के बीच अब तक 27 मैच खेले गये हैं जिनमें से र्सिबयाई खिलाड़ी ने 25 में जीत दर्ज की है।

दूसरी तरफ वीनस विंबलडन सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पिछले 23 साल में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बनी। पांच बार की चैंपियन वीनस ने फ्रेंच ओपन विजेता येलेना ओस्टापेंको को सीधे सेटों में 6-3, 7-5 से हराया। वीनस ने क्वार्टर फाइनल में 73 मिनट में जीत दर्ज की। सैंतीस बरस की वीनस 1994 में मार्टिना नवरातिलोवा के बाद विंबलडन सेमीफाइनल में पहुंचने वाली सबसे अधिक उम्र की महिला खिलाड़ी हैं।

आठ बार विंबलडन फाइनल में जगह बनाने वाली अमेरिका की यह स्टार खिलाड़ी गुरूवार को होने वाले सेमीफाइनल में ब्रिटेन की योहाना कोंटा और रोमानिया की सिमोना हालेप के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता से भिड़ेगी। दुनिया की 11वें नंबर की खिलाड़ी वीनस 2008 में विंबलडन के बाद पहला ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने के लिए दावेदारी पेश कर रही है। दूसरी तरफ मुगुरूजा को रूस की सातवीं वरीय स्वेतलाना कुज्नेत्सोवा के खिलाफ बिलकुल भी पसीना नहीं बहाना पड़ा। मुगुरूजा ने सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से जीत दर्ज की। सेमीफाइनल में मुगुरूजा का सामना कोको वांदेवेघे और मेगडालेना राइबारिकोवा के बीच होने वाले क्वार्टर फाइनल की विजेता से होगा।