वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल ने जबसे अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है तभी से वो और ज्यादा खतरनाक हो गए हैं। हाल ही में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेली गई 5 मैचों की वनडे सीरीज इस बात की गवाह है। इस सीरीज में यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल ने 39 गगनचुंबी छक्के जड़े। इसके साथ ही वे किसी भी वनडे सीरीज या टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए।
वनडे सीरीज में धमाल मचाने के बाद गेल अब वेस्टइंडीज की टी-20 टीम का हिस्सा है। वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पहला मैच 5 मार्च को खेला गया, जिसमें इंग्लैंड ने 4 विकेट से बाजी मार ली। हालांकि क्रिस गेल इस मैच में 2 छक्कों की मदद से 15 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
दरअसल, क्रिस गेल टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले मार्लोन सैमुअल्स 1611 रनों के साथ इस लिस्ट में टॉप पर थे, लेकिन गेल ने सैमुअल्स को पछाड़ते हुए यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। गेल के नाम अब टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1622 रन हो गए हैं।
गेल ने 57 टी-20 इंटरनेशनल मैचों की 53 पारियों में 33.1 की औसत और 142.9 के स्ट्राईक रेट से ये रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 13 अर्धशतक निकले हैं। इस फॉर्मेट में उनका बेस्ट 117 रन है। बता दें कि पहले टी-20 मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड ने 18वें ओवर में इस टारगेट को 4 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। सीरीज का दूसरा मैच 9 मार्च को खेला जाएगा, जिसमें मेजबान की कोशिश सीरीज में वापसी करने की होगी।