वेस्टइंडीज ने 13 जुलाई की सुबह सेंट लूसिया के ग्रास आइलेट स्थित डॉरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट से जीत हासिल की। इस जीत में उसके सीनियर प्लेयर क्रिस गेल का अहम योगदान रहा। गेल के तूफान के आगे न सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की सभी चालें नाकाम हो गईं, बल्कि उन्होंने इतिहास भी रचा।
क्रिस गेल टी20 मुकाबलों में 14 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। यही नहीं 1000 टी20 रन से ज्यादा बनाने वाले 40 साल से अधिक की उम्र के तीसरे खिलाड़ी हैं। गेल ने इस मैच में 33 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके साथ ही वह वनडे इंटरनेशनल और टी20 इंटरनेशनल में अर्धशतक लगाने वाले आईसीसी की किसी भी फुल मेंबर राष्ट्रीय टीम के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने। टी20 इंटरनेशनल में यह उनका 14वां अर्धशतक है।
उन्होंने 41 साल 294 दिन में अपना यह अर्धशतक पूरा किया। गेल का यह अर्धशतक इसलिए भी उनके लिए काफी खास है, क्योंकि उन्होंने 2016 के बाद पहली बार वेस्टइंडीज के लिए टी20 में अर्धशतकीय पारी खेली है। गेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में छक्कों की हैट्रिक लगा अपना अर्धशतक पूरा किया।
क्रिस गेल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा के सह-मालिकाना हक वाली पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं। सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो टॉप-5 में विराट कोहली ही इकलौते भारतीय हैं। विराट कोहली ने अब तक 310 टी20 में 9922 रन बनाए हैं।
What a special moment!#WIvAUS #MissionMaroon pic.twitter.com/0kPS7V2UF6
— Windies Cricket (@windiescricket) July 13, 2021
विराट कोहली इस सूची में पांचवें नंबर पर हैं। गेल टॉप पर हैं। उन्होंने अब तक 431 टी20 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 14038 रन, 22 शतक और 87 अर्धशतक लगाए हैं। इस फॉर्मेट में वह अब तक 1028 से छक्के लगा चुके हैं।
वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच की बात करें तो मेहमान टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने 20 ओवर में 6 विकेट पर 141 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मोइसिस हेनरिक्स ने 33 और कप्तान एरॉन फिंच ने 30 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से हेडन वॉल्श जूनियर ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए।
जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने 14.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 142 रन बना मैच और सीरीज अपने नाम की। गेल ने 67 (38 गेंदों में, 4 चौके, 7 छक्के) और कार्यवाहक कप्तान निकोलस पूरन ने नाबाद 32 रन बनाए। वेस्टइंडीज ने पहला टी20 18 और दूसरा टी20 56 रन से जीता था। सीरीज का चौथा मुकाबला 15 जुलाई को सेंट लूसिया में ही खेला जाएगा