विश्‍व की सबसे दमदार टेनिस युगल खिलाड़‍ियों में से एक सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी टूट गई है। ‘सैंटीना’ नाम से मशहूर यह जोड़ी नौ खिताब जीत चुकी है, जिसमें तीन ग्रैंड स्‍लैम खिताब शामिल हैं। मार्च 2015 में जोड़ी बनाने के बाद दोनों ने दुनिया की नंबर एक जोड़ी का टाइटल हासिल किया। उनसे और खिताब की उम्‍मीदें थीं, मगर सोमवार को यह घोषणा की गई कि खराब परिणामों की वजह से दोनों ने अलग होने का फैसला किया है। मार्टिना हिंगिस ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर सानिया से अलग होने के कारण का खुलासा किया है। वे लिखती है, ”तीन गैंड स्‍लैम और 11 WTA डबल्‍स खिताब जीतने के बाद, हम दोनों इस बात पर राजी हुए कि दोनों को बाकी सीजन में दूसरे खिलाड़ि‍यों के साथ खेलने के लिए तैयार रहना चाहिए। शायद पूर्व में हमारे अच्‍छे परिणामों की वजह से, हमें अपनी जोड़ी से कुछ ज्‍यादा ही उम्‍मीदें थीं। दुर्भाग्‍य से हाल में हमें वैसे परिणाम नहीं मिले जो हम चाहते थे। हम यह साफ करना चाहते हैं कि यह हालिया परिणामों पर आधारित निहायत ही पेशवेर फैसला था। इस फैसले का हमारी कमाल की दोस्‍ती पर काेई असर नहीं होगा। हम अक्‍टूबर में होने वाले WTA फाइनल्‍स में अपना खिताब बचाने की कोशिश करेंगे, जिसके निए सैंटीना पहले ही क्‍वालिफाई कर चुका है। हमें उम्‍मीद है कि इससे मीडिया के कुछ हिस्‍सों में चल रही ऊल-जुलूल खबरों पर रोक लगेगी।”

READ ALSO:Rio Olympics 2016: हार के बाद भी सानिया को गोल्ड मेडल की उम्मीद, जानिए कैसे

सानिया-हिंगिस ने अपनी साझेदारी की शुरुआत इंडियन वेल्‍स, मायामी, चार्ल्‍सटन में लगातार तीन खिताब जीतकर की थी। सानिया उस दौरान नंबर वन बन गई थी। सानिया को अपना पहला महिला डबल्‍स ग्रैंड स्‍लैम भी मार्टिना के साथ खेलते हुए मिला। बाद में, इस जोड़ी ने 2015 का यूएस ओपन भी अपने नाम किया। इस सीजन की शुरुआत में चार खिताब जीतने के बाद, दोनों की जोड़ी तीन में से सिर्फ एक (रोम) जीत सकी है। सानिया-हिंगिस की जोड़ी अपना विम्‍बलडन का खिताब भी बचाने में नाकाम रही।