विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में लगातार एक के बाद एक कई शानदार खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। इसी बीच मंगलवार (6 जनवरी 2026) को एक ऐसे खिलाड़ी ने भारत के घरेलू टूर्नामेंट में दोहरा शतक लगाया जिसका जन्म अमेरिका में हुआ था। हम बात कर रहे हैं हैदराबाद के अमन राव पेराला की जिनका जन्म अमेरिका में हुआ था लेकिन वह पले-बढ़े हैदराबाद में।
टूर्नामेंट के छठे राउंड के मुकाबले में हैदराबाद ने बंगाल को 107 रन से करारी शिकस्त दी। इस मैच में पहले खेलते हुए हैदराबाद ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 352 रन बनाए थे। ओपनिंग बल्लेबाज अमन राव पेराला ने 154 गेंद पर नाबाद 200 रनों की पारी खेली थी। इस पारी में अमन ने 12 चौके और 13 छक्के लगाए थे। उन्होंने इसी के साथ इस टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया।
कौन हैं अमन राव पेराला?
21 वर्षीय अमन राव पेराला का जन्म 2 जून 2004 को अमेरिका के मैडिसन (विस्कॉन्सिन) शहर में हुआ था। उसके बाद उनका पालन-पोषण भारत के हैदराबाद शहर में हुआ। यहीं उन्होंने पढ़ाई पूरी की और हैदराबाद के लिए एज ग्रुप क्रिकेट खेलना शुरू किया। कम उम्र के बावजूद उन्हें अंडर 23 टीम में जगह मिली और वहां उन्होंने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।
अंडर 23 स्टेट ट्रॉफी में अमन राव के बल्ले से 6 मैचों में 381 रन निकले। अमन के नाम एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल थे। इस दौरान उनका औसत 60 से अधिक और स्ट्राइक रेट 102 से अधिक का रहा। अब भारत के घरेलू क्रिकेट में उन्होंने धूम मचाई और नजरें अब होंगी आईपीएल 2026 में अगर उन्हें प्लेइंग 11 में जगह मिली।
वैभव सूर्यवंशी को अमन राव ने छोड़ा पीछे
अमन राव ने 200 रन की नाबाद पारी खेली और विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सीजन का यह दूसरा दोहरा शतक है। इससे पहले ओडिशा के स्वास्तिक समल ने सौराष्ट्र के खिलाफ 212 रन की शानदार पारी खेली थी। वहीं वैभव सूर्यवंशी ने प्लेट ग्रुप टूर्नामेंट के पहले मैच में ही 194 रन की पारी खेली थी। अमन राव ने 14 वर्षीय बल्लेबाज को पीछे छोड़ दिया है।
राजस्थान रॉयल्स ने लगाया दांव
आपको बता दें कि अमन राव पेराला को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2026 के लिए अपने साथ जोड़ा है। अबु धाबी में हुए मिनी ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने 30 लाख के बेस प्राइस पर अमन को खरीदा था। अमन राव और वैभव सूर्यवंशी एक ही टीम का हिस्सा होंगे। अमन राव ने अब अपने ही आईपीएल टीम के साथी खिलाड़ी का रिकॉर्ड मौजूदा सीजन में तोड़ दिया है। अमन हैदराबाद के लिए दोहरा शतक लगाने वाले भी पहले बल्लेबाज हैं।
