विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की छवि बोल्ड एंड ब्यूटीफुल वुमन की है। उन्होंने रोमांटिक के साथ-साथ एक्शन फिल्मों में भी काम किया है। उनका अपने को-एक्टर्स के साथ कभी भी विवाद की खबर नहीं आई। हालांकि, उन्होंने कपिल शर्मा के शो में एक बार बताया था कि फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की शूटिंग के दौरान उन्हें रणबीर कपूर पर बहुत ज्यादा गुस्सा आया था। एकबारगी उनका मन रणबीर कपूर को मारने के लिए भी हुआ था।
अनुष्का शर्मा कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) के एपिसोड 54 में बतौर गेस्ट पहुंची थीं। कपिल ने अनुष्का से पूछा, ‘अच्छा अनुष्का मुझे एक बात बताइए आप। जब भी आप हिल एरिया में शूट करते हैं। इतनी ठंडी-ठंडी जगह होती है। सिफॉन की साड़ी पहनकर इतनी ठंड लगती है। लड़कों को कभी ऐसा नहीं कहते हैं कि आप खाली शैंडो पहनकर आ जाओ। लड़कियों के साथ इतनी नाइंसाफी क्यों है? इसके बारे में आप खुलकर बोल सकती हैं, आज।’ अनुष्का ने कहा, ‘बहुत बुरी बात है। मैं सालों से देखती आई हूं कि ऐसी एक्ट्रेसेस खड़ी रहती थीं। मतलब खूबसूरत लग रही होती थीं, लेकिन देखकर उनको लगता था कि कैसे कर रही हैं ये?’
अनुष्का ने कहा, ‘आदमी लोगों ने पहना हुआ है, सूट, स्वेटर, जैकेट। जब वे (एक्ट्रेसेस) उनको पकड़ती थीं ना तो मुझे देखकर लगता था कि ये बस ना गर्मी के लिए हग कर रही हैं। हालांकि वह देखने के बाद भी मैं सोचती थी कि यार ऐसा कभी करना चाहिए। ऐसा करने का मौका मिला मुझे ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में। हम (अनुष्का शर्मा और रणबीर कपूर) लोग ऑस्ट्रिया में शूटिंग कर रहे थे। वहां एक ग्लेशियर के ऊपर हमने शूट किया था। मैंने एक साड़ी पहनी हुई थी सिफॉन की। जैसा आपने अभी कहा।’
अनुष्का ने कहा, ‘मैं बहुत डरी हुई थी। मैं सोच रही थी कि पता नहीं क्या होगा। कहीं तबीयत ना खराब हो जाए। तो मैंने दिमाग में यह बात बैठाई कि नहीं, मुझे ठंडी नहीं लग रही है, मुझे ठंडी नहीं लग रही है। आई एम फाइन। आई एम ओके। लेकिन शूटिंग के दौरान जैसे-जैसे केबल कार ऊपर जा रही थी, मेरा कॉन्फिडेंस नीचे आ रहा था, क्योंकि ठंडी बढ़ रही थी। मैं ठिठुर रही थी। आखिरकार मैं किसी तरह से शूट कर सेट पर पहुंची।’
अनुष्का ने आगे बताया, ‘ये भाईसाहब (रणबीर कपूर) इन्होंने इतने सारे कपड़े पहन रखे थे, मतलब ग्लव्स पहने हुए हैं, जूते पहने हुए हैं, मुझे याद आ रहा है कि इन्होंने बिनी भी पहनी हुई थी, कान इनके कवर्ड थे। सब कुछ कवर्ड है। उसके बावजूद ये कह रहे थे कि आज बहुत ज्यादा ठंडी है यार। यह बात सुनकर मुझे इतना गुस्सा आया कि उसे गुस्से से ही मेरी बॉडी गरम हो गई। मुझे लगा कि मैं इसको मार दूंगी।’ इस पर रणबीर ने सफाई में कहा, ‘पाजी यह सोशल सर्विस था। मैं जानता था कि यह एक बार गुस्सा होगी तो बॉडी गरम होगी।’