विज्ञान भले ही भूत पर भरोसा ना करता हो मगर इसके चलते पाकिस्तान क्रिकेट टीम का एक गेंदबाज इतना डर गया था कि कुछ दिनों तक बीमार ही पड़ गया। जी हां, हम बात कर रहे हैं 2015 में हुए एक ऐसे वाकये की, जिसमें पाक ऑलराउंडर हारिस सोहेल के बारे में। पाकिस्तान उन दिनों क्राइस्टचर्च (न्यूजीलैंड) के एक होटल में थी। जहां हारिश सोहेल का कथित तौर पर भूत से सामना हुआ। हारिश इस घटना के बाद इतना डर गए थे कि ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा तक नहीं ले सके थे।
हारिस ने उस रात टीम मैनजमेंट को फोन किया और बताया कि उनका बिस्तर जोर-जोर से हिला, जिसके चलते उनकी नींद खुल गई। हारिस इतना डर गए कि सिर पर पैर रख कमरे से भागे। यह सुनते ही कोच तुरंत सोहेल के पास पहुंचे और देखा कि वह बुरी तरह घबराए हुए हैं और शरीर तेज बुखार से तप रहा था। हालांकि टीम मैनेजर मवीद अकरम चीवा ने सोहेल को समझाने की कोशिश की और कहा कि उन्होंने जरूर कोई बुरा सपना देखा होगा लेकिन हारिस बार-बार बस यही कहते रहे कि ये सुपरनैचुरल फीलिंग थी।
होटेल मैनेजमेंट ने मामले पर सफाई देते हुए कहा कि उनके परिसर में किसी तरह का भूत नहीं है और मामला यहीं पर शांत हो गया। मगर आपको बता दें कि ये किसी क्रिकेटर को भूत दिखने की पहली घटना नहीं थी। इस घटना से पहले भी इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी लंदन के एक होटल में भूत होने का अनुभव किया था।
ब्रॉड ने उस वक्त कहा था कि रूम में मौजूद बाथरूम का नल अपने आप चालू हो गया। जब ब्रॉड ने नल बंद किया तो कमरे की लाइट्स अचानक जलने और बुझने लगी थीं। अब खैर ये जो भी हो मगर इसके चलते हारिश सोहेल इतनी दहशत में आ गए कि डर के मारे बीमार ही हो गए। ये बेहद हैरत भरी बात रही। हालांकि आज तक इस बात का खुलासा नहीं हो सका कि मामले की हकीकत थी क्या?
