मोहम्मद अली रिंग के जादूगर थे। शनिवार को 74 साल की उम्र में दुनिया से गुजरने वाला यह महान बॉक्सर रिंग में किसी शेर से कम नहीं था। हक्का-बक्का कर देने वाले फुटवर्क और रिएक्शन टाइम की वजह से अपने विरोधियों को वह आसानी से मात दे देते थे। उन्हें विश्व का महानतम मुक्केबाज कहा जाता है।
Read more: मोहम्मद अली से फाइट करने वाले भारतीय बॉक्सर कौर सिंह बोले- उसके मुक्के दमदार थे
See Photos: भारतीय बॉक्सर से कहा था-मेरे पंच पड़ा तो स्टेडियम के बाहर गिरोगे, जानें मोहम्मद अली का INDIA CONNECTION
अली के तौर-तरीके पूरे दुनिया में खेल-प्रेमियों को लुभाते रहे हैं। शनिवार को उनके निधन के बाद, उनकी मुक्केबाजी के कई वीडियोज वायरल हो गए। एक टवीट में एक वीडियो है, जिसमें अली 10 सेकेंड में ही 21 मुक्कों को चकमा देते नजर आते हैं।
Muhammad Ali dodges 21 punches in 10 seconds. #TheGreatest pic.twitter.com/EKyKFBNn84
— Meredith Frost (@MeredithFrost) June 4, 2016
Unreal Muhammad Ali footwork. #TheGreatest pic.twitter.com/qu2eT0SHqI
— Meredith Frost (@MeredithFrost) June 4, 2016
