ICC World Cup 2019 को कुछ ही महीने बाकी हैं। भारतीय चयनकर्ता जल्द भारतीय टीम का ऐलान कर देंगे। ऐसे में हर खिलाड़ी चाहेगा की उसे भारतीय टीम से विश्वकप में खेलने का मौका मिले। चयनकर्ताओं के मुताबिक टीम लगभग तय है बस कुछ नामों पर चर्चा करना बाकी है। भारत के ‘चाइनामैन’ गेंदबाज कुलदीप यादव इस टीम का अहम हिस्सा माने जा रहे हैं। शेन वॉर्न, ब्रैड हॉग से लेकर एमएस धोनी और युजवेंद्र चहल तक, कुलदीप यादव के पास मार्गदर्शकों की कमी नहीं है। आज कुलदीप भारत के सबसे रोमांचक और क्रिकेट के सभी प्रारूपों में सबसे तेजी से सुधार करने वाले गेंदबाज हैं।

पिछले साल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में कुलदीप ने अश्विन से कुछ ऐसा पूछा था जिसे सुन अश्विन हैरान हो गए थे। कुलदीप ने ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान अश्विन से पूछा “भैया हवा किस साइड की है” अश्विन उनका ये सवाल सुनकर हैरान थे। अश्विन का हैरान होना जायज था क्योंकि कुलदीप उस मैच में नहीं खेल रहे थे फिर भी उन्होंने अश्विन से हवा की जानकारी मांगी। दरअसल वे पवेलियन में बैठकर अंदाज़ा लगा रहे थे कि अगर वे उस टेस्ट मैच में मैदान में होते तो क्या करते।

कुलदीप ने बताया “जब मैं किसी मैच में नहीं खेल रहा होता हूं तो मैं खेल को करीब से देखता हूं।” कुलदीप ने कहा “शारीरिक रूप से मैं वहां नहीं हो सकता, लेकिन मानसिक रूप से मैं मैच में होता हूं। एक स्पिनर के लिए दिमाग सबसे महत्वपूर्ण चीज है, मैच के दौरान आपका दिमाग शांत होना चाहिए। गेंदबाज को हमेशा ताजा सोचते रहना चाहिए। मैच के दौरान कोई भी गेंदबाजी कर रहा हो चाहे वो जसप्रीत बुमराह हों या अश्विन भाई मैं यही सोचता रहता हूं कि अगर वहां मैं गेंदबाजी कर रहा होता तो क्या करता। मैं उस बल्लेबाज को कैसे आउट करता। वह बल्लेबाज क्या करने की कोशिश करेगा और फिर मैं जसप्रीत और अश्विन की योजनाओं का पता लगाने की कोशिश करता हूं, जो मेरे से बहुत अलग गेंदबाज हैं।”