क्रिकेट में अक्सर हमें ऐसी घटनाएं देखने को मिलती हैं जो हमें चौंका देती हैं। कुछ ऐसी होती है, जिसे इतिहास कभी भुला भी नहीं सकता। हम आपको ऐसे ही वाकये की याद ताजा करवाने जा रहे हैं जब भारतीय क्रिकेटर मारे शर्म के पानी-पानी हो गया था। तो आइए, जानते हैं क्या था पूरा वाकया…
1950-60 के दशक में भारतीय क्रिकेटर अब्बास अली बेग विश्व के सबसे खूबसूरत क्रिकेटर्स में शुमार थे। सन 1960 में कानपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में दौरान अब्बास अली बेग के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसे वो कभी भुला नहीं सकते।
दरअसल हुई यूं कि गर्ल्स स्टैंड से निकलकर एक लड़की अचानक मैदान पर आ गई और उसने अब्बास अली को किस कर लिया। अब्बास भी अचानक हुई इस घटना से हड़बड़ा गए साथ ही दर्शक भी कुछ नहीं समझ सके। स्टेडियम में एकदम से सन्नाटा छा गया लेकिन इसी बीच वहां मौजूद फैंस तालियां बजाने लगे। एक ओर फैंस इसे एन्जॉय कर रहे थे मगर अब्बास अली का क्या.. उनका तो मारे शर्म के चेहरा लाल हो गया।
बता दें कि 19 मार्च 1939 को हैदराबाद में जन्मे राइट हैंड बैट्समैन अब्बास अली ने 10 टेस्ट मैचों की 18 पारियों में 1 शतक और 2 अर्धशतक की मदद से 428 रन बनाए थे। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 112 रहा। वहीं बात अगर प्रथम श्रेणी की करें तो 235 मैचों में उन्होंने 29 बार नाबाद रहते हुए 12367 रन बनाए थे। इस दौरान अब्बास अली ने 21 शतक समेत 64 अर्धशतक लगाए।
