Happy Birthday, Dada: मैदान पर अंपायर के फैसले पर आपने अक्सर खिलाड़ियों को नाराजगी जाहिर करते देखा होगा। भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुल मैदान पर अपनी ‘दादा’गिरी के लिए भी काफी मशहूर रहे हैं। हम आपको एक ऐसे ही किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं, जब गांगुली ने अंपायर पर ही अपनी दादागिरी दिखा दी थी। ये मैच भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 1998 में बेंगलुरु में खेला गया था। एक फैसले के दौरान जब अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया तो गांगुली इस फैसले पर नाखुश नजर आए और उन्होंने मैदान से बाहर जाने से इनकार कर दिया। हालांकि आखिरकार उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा मगर इस रवैये के चलते उनपर एक मैच का बैन लग गया था।

गांगुली के बारे में एक और किस्सा बेहद मशहूर है। सन् 2001 में श्रीलंका के खिलाफ अंपायर ने जब उन्हें आउट दिया तो गुस्से में इस बल्लेबाज ने अंपायर को ही बैट दिखा दिया था। इतना ही नहीं बल्कि उसी मैच में गांगुली गेंदबाजी के दौरान भी अंपायर से उलझ पड़े थे, जिसके चलते उनपर एक मैच का प्रतिबंध लगाया गया था।

बता दें कि सौरव गांगुली ने 113 टेस्ट मैचों की 188 पारियों में 51.25 की स्ट्राइक के साथ 7212 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 239 रहा। वहीं बात अगर वनडे की हो तो इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 311 मैचों में 71.70 की स्ट्राइक से 11363 रन बनाए। इस दौरान गांगुली ने एकदिवसीय मैचों में 190 छक्के लगाए।