West Indies vs Ireland, WI vs IRE 1st T20I 2020 Dream11 Team Prediction, Playing 11 Today Match, Squad, Players List, Live Score Updates: आयरलैंड की टीम इन दिनों वेस्टइंडीज के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मैच आज यानी कि 15 जनवरी को खेला जाना है। यह मुकाबला ग्रेनेडा के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों टीमों की कोशिश होगी कि वो जीत के साथ इस सीरीज का आगाज करे।
आयरलैंड की कमान जहां एंड्रयू बालबरीन के हाथों में है तो वहीं विंडीज की कमान कीरोन पोलार्ड संभाल रहे हैं। दोनों ही टीमों में पावर हिटर मौजूद हैं। आयरलैंड को जहां केविन ओ ब्रायन से आतिशी पारी की उम्मीद होगी तो विंडीज की टीम पूरन और हेटमायर से तूफानी बल्लेबाजी की उम्मीद करेगा। दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकती हैं।
आयरलैंड (संभावित प्लेइंग इलेवन) – पॉल स्टर्लिंग, केविन ओ’ब्रायन, एंड्रयू बालबर्नी, गैरेथ डेलानी, हैरी टेक्टर, लॉरकन टकर, गैरी विल्सन (wk), सिमी सिंह , जॉर्ज गोकरेल, मार्क अडायर, बॉयड रैंकिन।
वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन)– लेंडल सिमंस, एविन लुईस, ब्रैंडन किंग, शिमरोन हेटिमर, निकोलस पूरन (wk), कीरोन पोलार्ड (c), ड्वेन ब्रावो, शेरफेन रदरफोर्ड , हेडन वाल्श, केसरिक विलियम्स, शेल्डन कॉटरेल।