WI vs Eng 2st ODI Cricket Score Streaming Online: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही पांच मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा वनडे बारबाडोस के केनिंग्सटन ओवल में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर इंग्लैंड की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। टॉस हार बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 50 ओवर में 289 रन बनाए हैं। अब अंग्रेजों को जीत के लिए 290 रन चाहिए होंगे। हालांकि पिछले मैच में इंग्लैंड की बैटिंग को देखते हुए कहा जा सकता है कि टीम यह स्कोर आसानी से पार कर लेगी।
इस मैच में वेस्टइंडीज इंग्लैंड को हराकर सीरीज में वापसी करना चाहेगा। वहीं इंग्लैंड इस मैच को जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना अपनी दावेदारी को मजबूत करना चाहेगा। पहले वनडे में इंग्लैंड ने सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय और जोए रूट के शानदार शतकों के दम पर वेस्टइंडीज को छह विकेट से शिकस्त दी थी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्ट इंडीज ने क्रिस गेल (135) के शतक की बदौलत आठ विकेट पर 360 रन बनाए थे। जिसके जवाब में इंग्लैंड ने रॉय की 85 गेंद में 125 रनों की तूफानी पारी और रूट के 97 गेंद में 102 रनों की बदौलत चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस शानदार शतकीय पारी के लिए रॉय को मैन ऑफ द मैच चुना गया था। वेस्टइंडीज में हासिल किया जाने वाला यह सबसे बड़ा लक्ष्य था। रॉय ने केवल 65 गेंदों में शतक पूरा किया जो मेहमान टीम की सरजमीं पर सबसे तेज वनडे शतक है।