WI vs Eng, West Indies vs England 1st ODI Match Playing 11: इंग्लैंड की टीम इन दिनों वेस्टइंडीज के दौरे पर है, जहां तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद आज से यानी कि 20 फरवरी से 5 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होना है। टेस्ट सीरीज पर वेस्टइंडीज की टीम ने 2-1 से कब्जा जमाया था, ऐसे में वो चाहेगी कि अपनी धरती पर वनडे सीरीज पर भी कब्जा जमाए और इंग्लैंड पर हावी रहे। आगामी विश्वकप इंग्लैंड की धरती पर खेला जाना है। इस लिहाज से वनडे सीरीज का ये मुकाबला काफी अहम होने वाला है।
हालांकि अंतिम टेस्ट मुकाबले में जीत के बाद इंग्लैंड की टीम ने प्रैक्टिस मैच में भी धमाकेदार जीत दर्ज की थी। वनडे मुकाबलों की अगर बात करें तो इंग्लैंड की टीम इन दिनों शानदार लय में दिख रही है। इस मैच की प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार है।
वेस्टइंडीज: क्रिस गेल, निकोलस पूरन, शाई होप, डेरेन ब्रावो, शिम्रोन हेटिमर, जेसन होल्डर (कप्तान), कार्लोस ब्रैथवेट, एशले नर्स, देवेन बिशू, जॉन कैंपबेल, ओशन थॉमस।
इंग्लैंड: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मोर्गन (कप्तान), जोस बटलर, बेन स्टोक्स, मोइन अली, आदिल राशिद, लियाम प्लंकेट, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।
Highlights
वेस्टइंडीज : क्रिस गेल, निकोलस पूरन, शाई होप, डेरेन ब्रावो, शिम्रोन हेटिमर, जेसन होल्डर (कप्तान), कार्लोस ब्रैथवेट, एशले नर्स, देवेन बिशू, जॉन कैंपबेल, ओशन थॉमस।
इंग्लैंड: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मोर्गन (कप्तान), जोस बटलर, बेन स्टोक्स, मोइन अली, आदिल राशिद, लियाम प्लंकेट, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।
वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल ऐलान कर चुके हैं कि 2019 के वर्ल्ड कप के बाद वह रिटायरमेंट ले लेंगे। ऐसे में फैंस के पास गेल की बल्लेबाजी देखने का ये सुनहरा मौका होगा। वैसे भी पिछले वर्ल्ड कप के बाद से गेल ने सिर्फ 15 वनडे मैच ही खेले हैं।
वेस्टइंडीज 4 साल से कोई भी द्विपक्षीय वनडे सीरीज नहीं जीता है। वेस्टइंडीज ने साल 2014 में आखिरी बार बांग्लादेश के खिलाफ द्विपक्षीय वनडे सीरीज अपने नाम की थी। ऐसे में वेस्टइंडीज इस सीरीज के जरिए जीत का सूखा खत्म करना चाहेगी।
वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले 9 वनडे मैचों में इंग्लैंड एक भी नहीं हारा है। ऐसे में मेजबान वेस्टइंडीज के पास इस सिलसिले का तोड़ने का सुनहरा मौका होगा।
जो रूट को 5000 वनडे रन पूरे करने के लिए 54 रन का जरुरत है। अगर रुट इस मैच या सीरीज में ये करनामा करने में सफल हो जाते हैं तो वह ऐसा करने वाले चौथे इंग्लिश खिलाड़ी बन जाएंगे।
इस मैच में इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के नाम भी एक शानदार उपलब्धि दर्ज हो सकती है। वो वनडे क्रिकेट में 2 हजार रन बनाने से केवल 37 रन दूर हैं। ऐसे में आज उनपर भी निगाहें रहेंगी।
इस मुकाबले में क्रिस गेल बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। अगर वो एक छक्का और जड़ देते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे आगे निकल जाएंगे। इस लिस्ट में अभी 476 छक्कों के साथ शाहिद अफरीदी का नाम सबसे ऊपर है।
इंग्लैंड-वेस्टइंडीज की अगर बात करें तो दोनों देशों ने 2007 के बाद से 6 द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली है और हर मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने ही सीरीज पर कब्जा जमाया है। ऐसे में देखना होगा कि क्या मेजबान टीम इस सिलसिले को तोड़ पाती है।
वेस्टइंडीज की तरफ से अगर बात करें तो क्रिस गेल पर सभी की निगाहें रहेंगी। अगर गेल का बल्ला बोलता है तो फिर विंडीज की स्थिति निश्चित रूप से काफी मजबूत होगी।
टेस्ट सीरीज में 2-1 से मिली शिकस्त के बाद इंग्लैंड की टीम ने अभ्यास मैच में धमाकेदार प्रदर्शन किया था और जीत हासिल की थी। ऐसे में वो इस लय को बरकरार रखना चाहेंगी।
दोनों टीमों की नजर इस 5 मैचों की वनडे सीरीज में जीत के साथ आगाज करने की तरफ होगी। अब देखना होगा कि दोनों टीमें किस रणनीति के साथ मैदान में उतरती हैं।