वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीम अगले महीने यानी कि दिसंबर में भारत के दौरे पर आ रही है। जहां दोनों टीमों के बीच 6 दिसंबर से तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेली जानी है। इस मुकाबले के लिए मेहमान ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। टी20 और वनडे दोनों ही मुकाबलों में मेहमान टीम की कमान कीरोन पोलार्ड के हाथों में है। वहीं, टी-20 सीरीज में निकोलस पूरन उपकप्तान और वनडे में शाई होप उपकप्तान की जिम्मेदारी संभालेंगे।
इस मुकाबले से पहले और टीम की घोषणा के साथ विंडीज के कोच फिल सिमंस ने कहा कि हमारे लिए भारत के साथ खेलना बहुत मुश्किल है। बता दें कि वेस्टइंडीज की टीम इन दिनों भारत में ही है और अफगानिस्तान के साथ वो मुकाबले खेल रही है। दोनों ही टीमों के लिए यह मैच टी20 विश्वकप की तैयारियों के लिहाज से भी काफी अहम होने वाला है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा पहले ही हो चुकी है। हालांकि शिखर धवन के चोटिल होने के बाद अब संजू सैमसन को इसमें शामिल किया गया है।
भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज की वनडे टीम: सुनील अंबरीश, शाई होप, खेरी पियरे, रोस्टन चेज, अल्जारी जोसेफ, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), शेल्डन कॉटरेल, ब्रेंडन किंग, निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर, एविन लुईस, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, हेडन वाल्श जूनियर।
भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज की टी-20 टीम: फैबियन एलेन, ब्रेंडन किंग, देनेश रामदीन, कॉटरेल, एविन लुईस, शेरफेन रदरफोर्ड, शिमरोन हेटमायर, खेरी पियरे, लेंडल सिमंस, जेसन होल्डर, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), हेडन वाल्श जूनियर, कीमो पॉल, निकोलस पूरन, केसरिक विलियम्स।