ऑस्ट्रेलिया ने 11 नवंबर 2021 की रात पाकिस्तान क्रिकेट टीम का दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने का सपना चकनाचूर कर दिया। उसने दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। इस हार से पाकिस्तान क्रिकेट टीम काफी दुखी है, खिलाड़ी हताश हैं, लेकिन कप्तान बाबर आजम ड्रेसिंग रूम में पुरानी ऊर्जा बनाए रखने को प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने साफ कह दिया है, ‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे।’
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की ओर से एक वीडियो जारी किया गया है। इस वीडियो में बाबर आजम ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों, कोच और सपोर्ट स्टाफ को संबोधित करते दिख रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में वह टीम मैनेजमेंट, कोचेस, सपोर्ट स्टाफ को धन्यवाद देते दिखे। उन्होंने टीम में शामिल वरिष्ठ खिलाड़ियों का भी खासतौर से शुक्रिया अदा किया। साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों से एक बहुत ही खास चीज भी मांग ली।
बाबर आजम ने कहा, ‘दर्द सबको है। सबको दुख है कि हमने कहा गलत किया और कहां पर हमें अच्छा करना चाहिए था। यह कोई भी नहीं बताएगा। सबको पता है, लेकिन इससे हमें सीखना है। हमारा जो यह यूनिट बनी हुई है, यह टूटे नहीं। न कोई किसी पर अंगुली उठाए, कि उसने ऐसा कर दिया, उसने वैसा कर दिया। उसने ये कर दिया, उसने वो कर दिया। हमने ही बतौर टीम अच्छा नहीं खेला।’
उन्होंने खिलाड़ियों से मांग करते हुए कहा, ‘कोई किसी पर अंगुली नहीं उठाए, ठीक है और सभी पॉजिटिव बात करें। कोई भी निगेटिव बात नहीं। हार गए हां ठीक है। कोई मसला नहीं है, लेकिन सीखेंगे इससे। इससे जो सीखेंगे वही आगे की क्रिकेट खेलें, उसमें ये चीजें हम नहीं दोहराएंगे। मैं फिर आपको कह रहा हूं कि यह चीज टूटे नहीं।’
उन्होंने कहा, ‘भाइयों संगठित होने में बहुत समय लगता है। ये जोड़ बड़ी मुश्किल से होता है। एक हार से किसी को भी इसमें (संगठन) से निकले नहीं। बतौर कप्तान मैं सबका समर्थन करता हूं। आप लोगों ने भी अंदर-बाहर सब जगह बहुत अच्छा सपोर्ट किया। बहुत अच्छा फैमिली वाला माहौल रखा। सबने प्रयास किए। किसी की ओर से ऐसा नहीं लगा कि उसने टांग खिंचाई की कोशिश भी की हो। हर बंदे ने जिम्मेदारी उठाई है।’
बाबर ने आगे कहा, ‘टीम से यही अपेक्षा होती है। आप कभी हाथ नहीं खीचें। कहते हैं ना प्रयास करना हमारे हाथ में है। वह हम करेंगे। नतीजा हमारे हाथ में नहीं है। हम यदि प्रयास करते रहेंगे तो नतीजे खुद हमारे पक्ष में आते रहेंगे। तो कोई गिरे ना। मुझे पता है कि सबको दुख है। लेकिन यह थोड़ी देर तक। उसके बाद आप सोचिए कि हम कहां गलत थे और कहां हम अच्छा कर सकते थे। तो गिरा हुआ नजर नहीं आए।’
उन्होंने कहा, ‘यह वक्त है जब हम एक-दूसरे को उठाएं। हाथ किसी को भी नहीं खींचना है। मैंने यदि वैसे बात किसी से भी सुनी तो मैं फिर उससे दूसरी ही बात करूंगा। कोई भी किसी के बारे में कोई बात नहीं करेगा। जैसा चलता आ रहा है, वैसा माहौल रखो। एक दूसरे को उठाओ और इन्जॉय करो।’
