Legends League Cricket: जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में रविवार 2 अक्टूबर 2022 को भीलवाड़ा किंग्स और इंडिया कैपिटल्स के बीच लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) 2002 के नॉकआउट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन और भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी यूसुफ पठान के बीच तीखी नोकझोंक हुई। दोनों के बीच काफी विवाद हुआ। जॉनसन ने यूसुफ पठान को धक्का भी दिया।
यह घटना भीलवाड़ा किंग्स की पारी के 19वें ओवर की समाप्ति पर हुई। युसूफ ने जॉनसन पहली तीन गेंद पर क्रमशः छक्का, चौका और छक्का जड़ा। यूसुफ पठान को इस तरह शॉट लगाते देख जॉनसन थोड़ा परेशान हो गए। उन्होंने जब आखिरी गेंद पर यूसुफ को आउट किया, तो चीजें नियंत्रण से बाहर हो गईं। यूसुफ जब पवेलियन लौटने लगे तो जॉनसन ने उन्हें कुछ कहा।
मिशेल जॉनसन के शब्द कानों में पड़ते ही यूसुफ पठान रुक गए। उन्होंने भी जॉनसन को कुछ खहा। इसके बाद यूसुफ पठान और मिशेल जॉनसन के बीच पहले तीखी नोकझोंक हुई और वे लगभग एक दूसरे से भिड़ गए। इस बीच, जॉनसन ने पठान को धक्का दिया।
मामला और ज्यादा आगे बढ़ता इससे पहले फील्ड पर मौजूद महिला अंपायर्स ने हस्तक्षेप किया। उन्होंने दोनों को अलग कर दिया। यूसुफ पठान और मिशेल जॉनसन के बीच तीखी नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। आप भी नीचे उस वीडियो को देख सकते हैं।
क्वालिफायर 1 बनाम 2 (Qualifier, 1 v 2) की बात करें तो इन-फॉर्म में युसूफ पठान (24 गेंद में 48 रन) और राजेश बिश्नोई (11 गेंद में नाबाद 36) ने डेथ ओवर्स के दौरान (अंतिम 3 ओवर में) में 56 रन जोड़े। दोनों की पारी की मदद से भीड़वाड़ा किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 226 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया।
गौतम गंभीर की अगुआई वाली इंडिया कैपिटल्स ने 19.3 ओवर में 6 विकेट पर 231 रन बनाकर मैच जीत लिया और फाइनल में प्रवेश किया। अब फाइनल में उसका मुकाबला 3 अक्टूबर की रात इसी स्टेडियम पर गुजरात जायंट्स और भीलवाड़ा किंग्स के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। फाइनल 4 अक्टूबर को जयपुर के सवाई माधोसिंह स्टेडियम में खेला जाना है।