न्यूजीलैंड के गेंदबाज नाथन स्मिथ ने 26 नवंबर 2021 को बेहतरीन फील्डिंग का मुजाहिरा पेश किया। उन्होंने बाउंड्री लाइन पर शानदार कैच लपका। यही नहीं, उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल किया और विपक्षी टीम के दो विकेट चटकाए। नाथन ने न्यूजीलैंड की घरेलू टी20 क्रिकेट लीग सुपर स्मैश (Super Smash) 2021-22 के उद्घाटन मैच में ऐसा शानदार प्रदर्शन किया।

टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल मैदान पर कैंटरबरी और वेलिंगटन के बीच खेला गया। कैंटरबरी के कप्तान कोले मैकोनची (Cole McConchie) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। उनका यह फैसला गलत साबित हुआ।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेलिंटगन ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 177 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैंटरबरी की पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 150 रन ही बना पाई। इस जीत से वेलिंगटन को 4 अंक मिले। नाथन स्मिथ ने यह कारनामा कैंटरबरी की पारी की तीसरी गेंद पर ही किया।

कैंटरबरी की ओर से चाड बोवेस्क ब्रेसवेल और केन मैकक्लेयर (Ken McClure) ने पारी की शुरुआत की। हामिश बेनेट (Hamish Bennett) वेलिंगटन की ओर से पहला ओवर लेकर आए। उनकी तीसरी गेंद पर केन ने छक्का लगाने की कोशिश की।

गेंद बाउंड्री के पार जा भी रही थी, लेकिन नाथन स्मिथ बीच में आ गए। उन्होंने पहले उछलते हुए गेंद को बाउंड्री के अंदर जाने से रोका, फिर तुरंत बाउंड्री से बाहर आते हुए गेंद को जमीन पर गिरने से पहले ही लपक लिया। नाथन की शानदार फील्डिंग के कारण केन को बिना खाता खोले पवेलियन लौटना पड़ा।

फील्डिंग में कमाल करने के बाद नाथन ने गेंदबाजी में भी वाहवाही लूटी। उन्होंने कैंटरबरी के दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। नाथन के अलावा हामिश ने भी 2 विकेट लिए, जबकि कप्तान माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट झटके।

कैंटरबरी की ओर से जैक बॉयले (Jack Boyle) ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए। ब्लैक कोबर्न (Blake Coburn) ने 29, हेनरी शिपले ने 25, कोले मैकोनची ने 12 और मैथ्यू हे (Matthew Hay) ने 11 रन का योगदान दिया। इनके अलावा कैंटरबरी का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया।

इससे पहले वेलिंगटन की ओर से विकेटकीपर फिन एलन (Finn Allen) ने 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 30 गेंद में 57 रन की पारी खेली। उन्होंने 22 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया था। ओपनर एलन के अलावा ल्यूक जॉर्जसन (Luke Georgeson) ने 22 गेंद में 30 रन बनाए।

कप्तान ब्रेसवेल ने 17 गेंद में 27 रन की पारी खेली। जेम्स गिब्सन 22, नीदरलैंड्स के लोगान वैन बीक (Logan van Beek) 17 और निक ग्रीनवुड (Nick Greenwood) 14 रन बनाकर आउट हुए।

कैंटरबरी की ओर से न्यूजीलैंड के ही एड न्यूटाल (Ed Nuttall) ने 4 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट लिए। मैट हेनरी (Matt Henry), हेनरी शिपले (Henry Shipley) और कप्तान मैकोनची एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।