द हंड्रेड 2025 के 10वें मुकाबले में बर्मिंघम फीनिक्स ने आखिरकार जीत का स्वाद चख लिया। इसमें सबसे बड़ा हाथ उनके कप्तान लियाम लिविंगस्टोन का रहा। ओवल इनविंसिबल्स के खिलाफ यह मैच रोमांच और नाटकीय मोड़ से भरा रहा। बर्मिंघम फीनिक्स को अंतिम 25 गेंद पर 61 रन की जरूरत थी। उसकी जीत की संभावना लगभग खत्म मानी जा रही थी। तभी लिविंगस्टोन ने ऐसा तूफान मचाया कि मैच का रुख ही बदल गया।
राशिद खान पर बरपाया कहर
ओवल इनविंसिबल्स के तुरुप के इक्के स्पिनर राशिद खान अपने आखिरी सेट के साथ गेंदबाजी करने आए, लेकिन लिविंगस्टोन के सामने उनका जादू फीका पड़ गया। लियाम लिविंगस्टोन ने राशिद के खिलाफ लगातार पांच गेंदों पर 4, 6, 6, 6, 4 जड़ते हुए 26 रन बटोरे। यह ओवर मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। दर्शकों में उत्साह चरम पर था और सोशल मीडिया पर इस बल्लेबाजी का वीडियो तेजी से वायरल हो गया।
सैम करन की सटीक गेंदबाजी
राशिद खान के ओवर के बाद सैम करन ने मोर्चा संभाला और लगातार 10 गेंदें फेंकते हुए सिर्फ 13 रन दिए। इस शानदार गेंदबाजी से बर्मिंघम फीनिक्स पर फिर से दबाव बढ़ा। अब आखिरी 10 गेंद पर उसे 22 रन की जरूरत थी। मैच फिर से दिलचस्प मोड़ पर आ गया।
टॉम करन पर दूसरा हमला
लियाम लिविंगस्टोन यहां नहीं रुके। टॉम करन की गेंद पर उन्होंने फिर आक्रामक अंदाज दिखाया। उन्होंने 5 गेंदों पर 19 रन (4, 6, 6, 2, 1) बनाकर दबाव को पूरी तरह खत्म कर दिया। इस ओवर के बाद बर्मिंघम के खेमे में जीत की उम्मीदें फिर से जीवित हो गईं।
साकिब महमूद का आखिरी प्रयास
मैच के अंतिम क्षणों में ओवल इनविंसिबल्स के तेज गेंदबाज साकिब महमूद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए लगातार दो विकेट चटकाए। इससे मुकाबले में फिर से नाटकीय मोड़ आ गया और दर्शकों की धड़कनें बढ़ गईं। अब आखिरी कुछ गेंदों पर ही नतीजा तय होना था।
बेनी हॉवेल ने दिलाई जीत
अंतिम क्षणों के इस तनावपूर्ण माहौल में बेनी हॉवेल ने धैर्य बनाए रखा। उन्होंने संयमित बल्लेबाजी करते हुए विजयी रन बनाए और बर्मिंघम फीनिक्स को टूर्नामेंट में पहली जीत दिला दी। यह जीत टीम के आत्मविश्वास को नया आयाम देगी, खासकर तब जब शुरुआती मैचों में उन्हें लगातार हार का सामना करना पड़ा था।
सोशल मीडिया पर चर्चा
लियाम लिविंगस्टोन की यह पारी सोशल मीडिया पर छा गई। क्रिकेट फैंस ने उनके शॉट्स की जमकर तारीफ की और राशिद खान के खिलाफ उनके आक्रामक अंदाज को ‘मास्टरक्लास पावर हिटिंग’ बताया। वीडियो क्लिप्स कुछ ही घंटों में हजारों बार शेयर हो चुके हैं।
यह मुकाबला द हंड्रेड के इतिहास में उन रोमांचक मुकाबलों में होगा, जिसमें एक खिलाड़ी के दम पर पूरी तस्वीर बदल गई। लियाम लिविंगस्टोन ने न सिर्फ अपनी टीम को जीत दिलाई बल्कि यह भी साबित कर दिया कि बड़े मैच में बड़े खिलाड़ी ही फर्क पैदा करते हैं। बर्मिंघम फीनिक्स की यह जीत उन्हें टूर्नामेंट में आगे बढ़ने का आत्मविश्वास देगी, जबकि ओवल इनविंसिबल्स को अब अपनी रणनीति पर फिर से काम करना होगा।