मेजर लीग क्रिकेट 2025 के 23वें मैच में 03 जुलाई को टेक्सास सुपर किंग्स ने वाशिंगटन फ्रीडम को 43 रन से हरा दिया। बारिश के कारण यह मैच सिर्फ 5-5 ओवर का खेला गया। बारिश से प्रभावित इस मैच में टेक्सास सुपर किंग्स ने 5 ओवर में 2 विकेट पर 87 रन बनाए। वाशिगंटन फ्रीडम 5 ओवर में 4 विकेट पर 44 रन ही बना पाई और टूर्नामेंट में दूसरी हार झेली।
टेक्सास सुपर किंग्स की इस जीत में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में सिर्फ एक रन बनाने वाले डोनोवन फरेरा ने अहम भूमिका निभाई। वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने सिर्फ 9 गेंद में नाबाद 37 रन बनाए। उन्होंने तूफानी पारी के दौरान 5 छक्के लगाए। खास यह है कि डोनोवन फरेरा को बल्लेबाजी करने का मौका डेरिल मिचेल के रिटायर्ड आउट होने के कारण मिला।
डेरिल मिचेल 5 गेंद में 6 रन ही बना पाए थे। उस समय टीम के खाते में 18 गेंद में 34 रन ही जुड़े थे। इसके बाद डोनोवन फरेरा क्रीज पर आए और मैदान पर तूफान ला दिया। नतीजा यह रहा कि टीम का स्कोर अगली 12 गेंद में 87 रन पहुंच गया। डोनोवन फरेरा के अलावा शुभम रंजने ने भी 4 चौके और 3 छक्के की मदद से14 गेंद में नाबाद 39 रन बनाए। डोनोवन फरेरा और शुभम रंजने ने 12 गेंद में 53 रन की साझेदारी की।
डोनोवन फरेरा ने मिचेल ओवेन द्वारा फेंके गए 5वें ओवर में एक के बाद एक चार छक्के जड़े। उन्होंने 6, 6, 6, 2, 2, 6 के साथ ओवर का समापन किया और 28 रन बटोरे। टेक्सास सुपर किंग्स के 2 विकेट पर 87 रन, पांच ओवर के खेल का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। साउथ अफ्रीका के डोनोवन फरेरा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे। हालांकि, उन्हें सिर्फ एक मैच में बल्लेबाजी करने का मौका मिला। उसमें वह सिर्फ एक रन ही बना पाए।
इस मैच में नियमित कप्तान फाफ डुप्लेसिस के मामूली चोट के कारण बाहर होने के कारण, मार्कस स्टोइनिस ने टेक्सास सुपर किंग्स का नेतृत्व किया। वाशिंगटन फ्रीडम की शुरुआत रचिन रविंद्र के 1 चौके और 1 छक्के के साथ शानदार रही, लेकिन नांद्रे बर्गर ने लगातार गेंदों पर रविंद्र और कप्तान ग्लेन मैक्सवेल को आउट करके टेक्सास सुपर किंग्स की संभावनाएं बढ़ा दीं। अकील होसेन ने एक शानदार ओवर किया जिसमें पांच डॉट बॉल और 1 विकेट शामिल था। इससे वाशिंगटन फ्रीडम की उम्मीदों पर तुषारापात हो गया।
3 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई
इस जीत से टेक्सास सुपर किंग्स दूसरे स्थान पर पहुंच गई। इस परिणाम से शीर्ष स्थान के लिए प्रतिस्पर्धा कड़ी हो गई है। ग्रुप चरण में दो मैच शेष रहते टेक्सास सुपर किंग्स, सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स और वाशिंगटन फ्रीडम सभी 12-12 अंकों के साथ बराबरी पर हैं। शीर्ष 3 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं। हालांकि, इन सभी टीमों की कोशिश शीर्ष दो में जगह बनाने की होगी।
SA20 में अपने पहले ही मैच में बने थे प्लेयर ऑफ द मैच डोनोवन फरेरा
दक्षिण अफ्रीका के डोनोवन फरेरा ने सबसे पहले 2023 में SA20 के उद्घाटन सत्र में जोबर्ग सुपर किंग्स के लिए शानदार डेब्यू से ध्यान आकर्षित किया था। डोनोवन फरेरा ने तब सुपर जायंट्स के खिलाफ 40 गेंद में नाबाद 82 रन बनाए थे। जब वह बल्लेबाजी करने आए थे तब टीम का स्कोर 27/4 था। वह अपने पहले ही मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे।