पाकिस्तानी टीम के कोच पद के लिये आवेदन भरने से इनकार करने वालों को पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम ने लताड़ा है। अकरम ने किसी का नाम नहीं लेते हुए कहा कि वह यह जानकर निराश हैं कि कुछ पूर्व खिलाड़ी इसलिये आवदेन नहीं भरना चाहते थे क्योंकि उन्हें लगा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को पहले ही उनके और पूर्व कप्तान रमीज राजा द्वारा विदेशी कोच नियुक्त करने की सलाह दी जा चुकी है। मालूम हो कि यह महान तेज गेंदबाज भी उम्मीदवारों की छंटनी प्रकिया में शामिल था।

Read Also: IPL 9: अब तक ये छह रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं विराट कोहली

अकरम ने जियो न्यूज चैनल से कहा, “यह किस तरह की मानसिकता और रवैया है। एक पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि मैं आवेदन भरूंगा और सीधे अध्यक्ष से बात करूंगा। जब आपकी मानसिकता ऐसी हो तो आप उनसे पाकिस्तानी टीम के साथ अच्छा काम करने की उम्मीद कैसे कर सकते हो।” पीसीबी ने अकरम और रमीज को मुख्य कोच पद के लिये कोचिंग उम्मीदवारों की छंटनी के लिये नियुक्त किया था, जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका के मिकी आर्थर टीम के कोच चुने जा चुके हैं।

See Also: KKR के लिए खेल रहे आंद्रे रसेल की ग्लैमरस पार्टनर, अभी भारत में कर रही हैं टीम को चीयर