VIVO Pro Kabaddi League 2019 Live Score, Telugu Titans vs U Mumba Live Score Streaming Online: प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 में आज यानी कि मंगलवार को इकलौता मुकाबला तेलुगू टाइटंस और यू मुंबा के बीच खेला गया। इसमें मुंबा ने 41-27 के अंतर से जीत दर्ज की। तेलुगू की टीम को एक और हार का सामना करना पड़ा है। ये मैच कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में हुआ। पहले हाफ में दोनों टीमों ने बराबरी का खेल दिखाया था।

लेकिन जब दूसरा हाफ शुरू हुआ तो टाइटंस की टीम ऑल आउट हो गई। वहीं, मुंबा का डिफेंस आला दर्जे का देखने को मिला। अंतिम क्षणों में भी टाइटंस को दोबारा ऑलाउट की मार झेलनी पड़ी। वहीं, देसाई का जलवा फिर इस मुकाबले में देखने को नहीं मिला जिसके चलते मुंबा ने शानदार जीत हासिल की है।

प्रो कबड्डी लीग के इस मुकाबले के लाइव प्रसारण के लिए आप Star Sports के विभिन्न नेटवर्क पर विजिट कर सकते हैं। वहीं, इस मुकाबले की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग Hotstar पर उपलब्ध रहेगी। जबकि इस मुकाबले की ताजा लाइव अपडेट के लिए आप Jansatta.com पर भी विजिट कर सकते हैं।

[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1768″]

Live Blog

Highlights

    20:32 (IST)10 Sep 2019
    यू मुंबा ने जीता मुकाबला

    यू मुंबा और तेलुगू के बीच खेले गए इस मुकाबले में यू मुंबा के सामने तेलुगू पस्त दिखा और मुंबा की टीम ने ये मुकाबला 41-27 के अंतर से जीत लिया है। 

    20:15 (IST)10 Sep 2019
    लगातार बढ़ रही बढत

    इस मैच में मुंबा की टीम अब लगातार तेलुगू पर बढञत बना रही है। सिद्धार्थ देसाई बिल्कुल लय में नहीं दिख रहे है। 31-23 की बढञत बना रखी है। 

    19:51 (IST)10 Sep 2019
    पहले हाफ का हाल

    पहले हाफ में दोनों ही टीमों ने जबरदस्त खेल दिखाया है। पहले टाइटंस ने बढत बनाई थी लेकिन इसके बाद मुंबा ने भी कमाल की वापसी की और स्कोर अभी 15-15 की बराबरी पर है।

    19:40 (IST)10 Sep 2019
    रेडिंग यूनिट दिखा रही दम

    दोनों ही टीमों की रेडिंग यूनिट ने कमाल का प्रदर्शन किया है अभी तक। करीब 10 मिनट का खेल होने को है और स्कोर अभी 6-6 की बराबरी पर चल रहा है।

    19:16 (IST)10 Sep 2019
    मिलेगी कड़ी टक्कर

    यू मुंबा और तेलुगू के बीच होने वाले इस मुकाबले में दोनों ही टीमों के बीच एक जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है। देखना होगा कि आखिर दोनों में से किसका पलड़ा भारी रहता है।

    18:58 (IST)10 Sep 2019
    दोनों टीमों के लिए अहम है मुकाबला

    तेलुगू और मुंबा के बीच होने वाला ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है। देखना होगा कि आखिर दोनों टीमें किस रणनीति के तहत मैदान में उतरती हैं।