VIVO Pro Kabaddi 2019 Score, Pink Panthers vs Puneri Paltan:  प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 में आज यानी कि 15 अगस्त को जयपुर पिंक पैंथर्स और पुनेरी पल्टन की टीमें आमने-सामने थीं। इसमें जयपुर की टीम ने 33-25 के अंतर से इस मुकाबले को जीत लिया है। यह मैच अहमदाबाद के एका एरिना बाय ट्रांसस्टेडिया में खेला गया।

दोनों टीमों ने शुरुआत तो दमदार अंदाज में की थी लेकिन जयपुर ने कमाल का प्रदर्शन किया। पहले हाफ में भी उसने शानदार बढ़त बनाई । दूसरे हाफ में पुनेरी की टीम ने कोशिश जरूर की लेकिन जयपुर ने अपनी लय नहीं छोड़ी।

[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1726″]

Live Blog

20:36 (IST)15 Aug 2019
जयपुर ने जीता मैच

इस मुकाबले में जयपुर की टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 33-25 के बड़े अंतर से जीत हासिल कर ली है। दीपक हूडा ने कमाल का प्रदर्शन किया है। 

20:18 (IST)15 Aug 2019
पुनेरी को दिखाना होगा दम

अब जयपुर ने बढ़त काफी बढ़ा ली है। ऐसे में अगर आज ये मुकाबला पुनेरी को जीतना है तो फिर उसे दमदार प्रदर्शन करना होगा और कमाल दिखाना होगा।

20:04 (IST)15 Aug 2019
दूसरे हाफ का खेल शुरू

पहले हाफ में जयपुर ने दमदार प्रदर्शन किया। वहीं, दूसरे हाफ का खेल अब शुरू हो गया है। देखना होगा कि आखिर इस हाफ में दोनों टीमें किस तरह का प्रदर्शन करती हैं।

19:56 (IST)15 Aug 2019
पहले हॉफ में जयपुर का जलवा

पहले हाफ यानी कि 20 मिनट का खेल हो गया है और इसमें जयपुर का जलवा देखने को मिला है और उसने 17-11 की बढ़त बना रखी है। पुनेरी को वापसी की तलाश होगी। 

19:51 (IST)15 Aug 2019
अब जयपुर बढ़ा रही बढ़त

पहले हॉफ के 15 मिनट का खेल हो चुका है और जयपुर की टीम ने अब अपनी बढ़त काफी बढ़ा ली है और 15-8 से आगे है। पुनेरी पल्टन को अब वापसी करनी होगी।

19:39 (IST)15 Aug 2019
दोनों टीमें दिखा रही दमदार प्रदर्शन

दोनों ही टीमों ने अबतक दमदारी का प्रदर्शन और बराबरी का प्रदर्शन किया है। अभी 3-3 अंकों के साथ दोनों बराबरी पर खेल रही है। 

19:29 (IST)15 Aug 2019
दमदार होगा मुकाबला

जयपुर और पुनेरी के बीच ये मुकाबला काफी दमदार होने की उम्मीद है। दोनों ही टीमें जीत पक्की करना चाहेगी। जयपुर जहां अपनी लय बरकरार रखना चाहेगी तो वहीं पुनेरी को जीत की तलाश होगी।