Gujrat Fortune Giants vs Haryana Steelers:प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 में आज यानी कि 29 अगस्त को एक अहम मुकाबला खेला गया। ये मैच हरियाणा स्टीलर्स बनाम गुजरात फॉर्च्यून जॉयंट्स के बीच दिल्ली के त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला गया। इसमें हरियाणा की टीम ने 41-25 के अंतर से ये मैच जीता। पहले हाफ में भी हरियाणा ने 20-11 की बढ़त बनाई।
वहीं दूसरे हाफ का खेल जब शुरू हुआ तो उम्मीद थी कि गुजरात की टीम वापसी करेगी लेकिन वो ऐसा नहीं कर सकी। दूसरे हाफ में दोबारा वो ऑलआउट हो गई। वहीं, हरियाणा ने अपनी लय बरकरार रखी। इस जीत के साथ अब हरियाणा की टीम तीसरे नंबर पर आ गई है। वहीं, इस सीजन की ये हरियाणा की सातवीं जीत है।
