प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 का 38वां मुकाबला आज यानी कि 12 अगस्त को बंगाल वारियर्स और तेलुगू टाइटंस के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें 29-29 के साथ मैच टाई रहा। जबकि इस दिन का दूसरा मैच यूपी योद्दा बनाम बेंगलुरू बुल्स के बीच खेला गया। इसमें यूपी की टीम ने 35-33 के अंतर से बाजी मार ली।

अपने 5 मैचों में 3 जीत और 2 हार के साथ बंगाल फिलहाल अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। वहीं, पहले 6 मैचों में 5 हार और 1 टाई खेलने वाली टाइटंस ने सीजन की पहली जीत हासिल कर ली है, लेकिन वे 12वें स्थान पर हैं। ऐसे में दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम होने वाला है।

प्रो कबड्डी लीग 2019 के ये दोनों ही मैच आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स Star Sports 1, Star Sports 1 HD पर देख सकते हैं। इसके अलावा लाइव अपडेट्स के लिए आप janstta.com पर भी विजिट कर सकते हैं।

[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1723″]

Live Blog

Highlights

    21:44 (IST)12 Aug 2019
    यूपी ने जीता मैच

    इस खेल की शुरुआत में बेंगलुरू ने अच्छी लीड ली थी लेकिन यूपी ने कमाल का प्रदर्शन किया और बेंगलुरू की हर कोशिश को नाकाम कर दिया। इसके साथ ही यूपी योद्दा ने इस मैच को 35-33 से जीत लिया है।

    21:00 (IST)12 Aug 2019
    ऑलआउट हुई बेंगलुरू

    यूपी योद्धा ने कमाल की वापसी करते हुए बेंगलुरू की टीम को ऑलआउट कर दिया है। अब यूपी की टीम 13-13 की बराबरी पर खेल रही है।

    20:49 (IST)12 Aug 2019
    बेंगलुरू का कमाल प्रदर्शन

    पहले 5 मिनट का खेल हुआ है और बेंगलुरू की टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 6-1 की बढ़ बना ली है। पवन सेहरावत कमाल लय में दिख रहे हैं।

    20:34 (IST)12 Aug 2019
    टाई रहा मैच

    दोनों ही टीमों ने कमाल का प्रदर्शन किया और अधिकतर समय दोनों बराबरी पर रही। रेडिंग और डिफेंस दोनों का ही जलवा देखने को मिला। ये मैच टाई पर खत्म हुआ है।

    20:13 (IST)12 Aug 2019
    तेलुगू हुई ऑलआउट

    दूसरे हॉफ में पहले बंगाल की टीम ऑलआउट हुई और उसके बाद तेलुगू की टीम भी आउआउट हो गई है। अब बंगाल की टीम 23-21 की बढ़त बना रखी है।

    20:08 (IST)12 Aug 2019
    तेलूगू का शानदार प्रदर्शन

    दूसरे हाफ के 9 मिनट का खेल हो गया है और इसमें तेलुगू की टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया और बढ़त को अब 20-16 का कर दिया है। डिफेंडर कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं।

    20:02 (IST)12 Aug 2019
    दूसरे हाफ का खेल शुूरू

    पहले हाफ में तेलगू की टीम ने दो अंको की बढ़त बनाई थी। ऐसे में दूसरे हाफ का खेल अब शुरू हो गया है। दोनों ही टीमें इस हाफ में दमदारी से खेलना चाहेंगी।

    19:53 (IST)12 Aug 2019
    रोमांचक रहा पहला हाफ

    पहले हाफ यानी कि 20 मिनट का खेल हो गया है और इस हाफ में तेलुगू की टीम ने 13-11 यानी कि एक अंक से बढ़त बनाई है। अब देखना होगा कि आखिर दूसरे हाफ में किसका जलवा देखने को मिलता है। 

    19:40 (IST)12 Aug 2019
    कांटे की हो रही टक्कर

    पहले हाफ के 10 मिनट का खेल हो चुका है और दोनों टीमें लगभग बराबरी पर खेल रही हैं। हालांकि तेलगू की टीम 6-5 से आगे चल रही है। दोनों टीमों का डिफेंस दमदार दिख रहा है।

    19:35 (IST)12 Aug 2019
    पहले 5 मिनट का खेल

    पहले 5 मिनट का खेल हो चुका है और इसमें तेलुगू की टीम ने 4-2 की बढ़त बना रखी है। सिद्धार्थ देसाई अच्छी लय में दिख रहे हैं। बंगाल को डिफेंस का जादू दिखाना होगा। 

    19:32 (IST)12 Aug 2019
    नबीवख्श ने खोला बंगाल का खाता

    नबीवख्श ने सिद्धार्थ को आउट करके बंगाल का खाता खोल दिया है। दोनों ही टीमों की रेडिंग यूनिट काफी मजबूत दिख रही है। 

    19:23 (IST)12 Aug 2019
    तेलुगू के लिए अहम होगा मैच

    ये मुकाबला तेलुगू की टीम के लिए काफी अहम होने वाला है। अगर आज का वो मैच जीतती है तो 12वें पायदान से खिसककर वो 10वें या 11वें स्थान पर आ जाएगी।

    19:09 (IST)12 Aug 2019
    देसाई को दिखाना होगा दम

    इस मुकाबले में सभी की नजर तेलुगू टाइटंस के सिद्धार्थ देसाई पर होगी। बाहुबली के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी को आज अपनी रेडिंग का जलवा दिखाना होगा। उनका फॉर्म में आना तेलुगू के लिए काफी जरूरी है।

    18:56 (IST)12 Aug 2019
    रोमांचक होगा मुकाबला

    इन दोनों टीमों के बीच एक शानदार मुकाबला होने की उम्मीद है। एक तरफ बंगाल जहां अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी तो वहीं टाइटंस अपनी पटरी पर वापस लौटना चाहेगी।

    18:40 (IST)12 Aug 2019
    बंगाल का पलड़ा भारी

    पहले मुकाबले में अगर बंगाल और तेलुगू की बात करें तो बंगाल का पलड़ा इस सीजन भारी दिख रहा है। उसने इस सीजन अबतक 5 मैचों में 3 में जीत हासिल की है। वहीं, तेलुगू की टीम को 6 में से 5 में हार का सामना करना पड़ा है। तेलुगू को इस मैच में वापसी की दरकार होगी।