VIVO Pro Kabaddi League 2019 Live Score, Bengal Warriors vs Tamil Thalaivas Live Score Streaming Online: प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 में आज दो मुकाबले खेला गया। पहला मैच बंगाल वारियर्स बनाम तमिल थलाइवाज के बीच खेला गया। इसमें बंगाल की टीम ने 33-29 के अंतर से जीत दर्ज की। वहीं दिन का दूसरा मैच यूपी योद्धा बनाम तेलुगू टाइटंस के बीच खेला गया। ये दोनों ही मुकाबले ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में खेले गए।
हालांकि जब दूसरे हाफ का खेल शुरू हुआ तो भी दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली लेकिन आखिरी समय में बंगाल ने अपना दम दिखाया और 4 अंको से तमिल को पटखनी दे दी। इस सीजन बंगाल वारियर्स ने कमाल का प्रदर्शन किया है। वहीं, तमिल की टीम के लिए ये सीजन निराशाजमक रहा है और वो अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर है।
प्रो कबड्डी में आज के दिन होने वाले इन दोनों मुकाबलों का लाइव प्रसारण देखने के लिए आप Star Sports के विभिन्न नेटवर्क पर विजिट कर सकते हैं, जबकि इस मुकाबले की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग Hotstar पर उपलब्ध रहेगी। जबकि इस मैच की ताजा अपडेट के लिए आप हमारी वेबसाइट Jansatta.com पर भी विजिट कर सकते हैं।
[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1812″]
पहले हाफ यानी कि 20 मिनट का खेल हो गया है और इस पहले हाफ में दोनों ही टीमों ने जबरदस्त खेल दिखाया और 13-13 की बराबरी पर ये मैच खत्म हो गया।
दोनों ही टीमों के बीच ये मुकाबला बेहद ही उम्दा होने की उम्मीद है। बंगाल के लिए जहां ये मैच अपनी लय के लिए अहम है तो वहीं तमिल इस मैच में अपना दम दिखाना चाहेंगे।
दोनों ही टीमों के बीच ये मुकाबला बेहद ही उम्दा होने की उम्मीद है। बंगाल के लिए जहां ये मैच अपनी लय के लिए अहम है तो वहीं तमिल इस मैच में अपना दम दिखाना चाहेंगे।