VIVO IPL Auction 2020 Players List, Teams: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2020 सीजन के लिए ऑक्शन खत्म हो गया है। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस को केकेआर ने सर्वाधिक 15.5 करोड़ रुपए में खरीदा। वह आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने हैं। इससे पहले 14 करोड़ में बेन स्टोक्स को रास्थान ने खरीदा था। चेन्नई की टीम ने अपने साथ एक और स्पिनर पीयूष चावला को जोड़ा। चेन्नई सुपरकिंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि उनकी आईपीएल टीम ने पीयूष चावला को लेने के लिये इसलिए आखिर तक मोर्चा संभाले रखा क्योंकि उनके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से बहुत अच्छे संबंध हैं और इसके अलावा वह अच्छे स्पिनर भी हैं।
चावला को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 6.75 करोड़ रूपये में अपनी टीम से जोड़ा। फ्लेमिंग ने कहा कि यह सोचा समझा फैसला है क्योंकि चेन्नई में चेपक का विकेट धीमा है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने उसके लिये मोर्चा संभाले रखा और निश्चित तौर पर कप्तान के उसके साथ बहुत अच्छे संबंध हैं। वह साबित कर चुका है कि वह बेहतरीन लेग स्पिनर हैं। वह कर्ण शर्मा से भिन्न तरह के गेंदबाज है। ’’
आईपीएल सीजन 13 की इस नीलामी का लाइव प्रसारण देखने के लिए आप Star Sports के विभिन्न नेटवर्क पर विजिट कर सकते हैं। वहीं, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग Hotstar पर उपलब्ध रहेगी। जबकि इस नीलामी से जुड़ी ताजा अपडेट के लिए आप हमारी वेबसाइट Jansatta.com पर भी आ सकते हैं।
IPL Auction 2020 Live Streaming Updates: Watch Here
Highlights
इसुरु उडाा को आरसीबी की टीम ने 50 लाख में खरीदा। उडाना श्रीलंकाई टीम के तेज गदेंबाद हैं, जो इस सीजन कप्तान विराट कोहली की टीम की ओर से खेलते नजर आएंगे।
राहुल को किंग्स इलेवन ने 2018 के सत्र में 11 करोड़ रूपए की मोटी धनराशि में खरीदा था। रविचंद्रन अश्विन को पिछले महीने दिल्ली कैपिटल्स को सौंपने के बाद राहुल को कप्तान बनाये जाने की संभावना बन गयी थी।
मार्क्स स्टोइनिस को दिल्ली की टीम ने 4 करोड़ 80 लाख में खरीदा। स्टोइनिस पहले असोल्ड गए थे, लेकिन दूसरे राउंड में उन्हें दिल्ली ने खरीद लिया।
पवन देशपांडे को आरसीबी की टीम ने 20 लाख के बेस प्राइज में खरीद लिए हैं। शाहरुख खान को कोई भी खरीदार नहीं मिला। केएस भारत को खरीदने में भी किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई।
अनिरुद्द जोशी को 20 लाख के बेस प्राइज में राजस्थान ने खरीदा। दिग्विजय देशमुख को 20 लाख मुंबई ने खरीदा तो वगीं प्रिंस बलवंत राय सिंह भी मुंबई मे शामिल हुए।
किंग्स इलेवन पंजाब ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन को खऱीदा है। केन रिचर्डसन को लेकर आरसीबी और राजस्थान की टीम में जंग चली। रॉयल्स चैलेंजर्स ने केन को अपने साथ जोड़ा।
कमिंस ने आईपीएल के 25 मैचों में अब तक 32 विकेट लिये है जहां उन्होंने प्रति ओवर लगभग छह रन दिये थे। मैकुलम ने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि वह इस नीलामी में शामिल सबसे बेहतरीन खिलाड़ी है। एक क्रिकेटर के तौर पर उन्होंने प्रगति की है। वह ऑस्ट्रेलियाई टीम के उपकप्तान है जो उनकी प्रगति की कहानी को बयां करता है। विश्वस्तरीय खिलाड़ी को टीम में शामिल करना शानदार है। ’’
कोलकाता नाइटराइडर्स के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम ने पैट कमिंस को मौजूदा आईपीएल नीलामी में शामिल सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी करार देते हुए कहा कि उनकी फ्रेंचाइजी को इस आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज के लिए 15.50 करोड़ खर्च करने में काई परेशानी नहीं है।
जेम्स नीशम को किंग्स इलेवन पंजाब ने 50 लाख में अपने साथ जोड़ा है। नीशम ने वर्ल्ड कप फाइनल में न्यूजीलैंड की ओर से शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं जोश हैजलवुड को चेन्नई की टीम ने दो करोड़ में अपने साथ शामिल किया।
पिछले सीजन आरसीबी की ओर से खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्क्स स्टोइनिस को खरीदने में किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई स्टोइनिस अनसोल्ड रहे।
हेटमायर को दिल्ली ने 7 करोड़ 75 लाख में अपनी टीम में खरीदा है। वहीं इविन लुइस को खरीदने में किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई।
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम की बात करें तो टीम ने अब तक ग्लेन मैक्सवेल, शेल्डन कॉटरेल, रवि विशोई, दीपक हुड्डा और ईशान पौरेल को अपने साथ जोड़ लिया है। क्रिस गेल, केएल राहुल और मयंक अग्रवाल जैसे बड़े खिलाड़ी पहले ही पंजाब के पास है।
20 लाख के बेस प्राइज वाले अनुज रावत को 4 गुणी कीमत देकर राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा है। अनुज रावत विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। राजस्थान के पास अब तीन विकेटकीपर हो गए हैं।
दीपक हुड्डा को 50 लाख में पंजाब ने खरीद लिया है। दीपक हुड्ड पिछले कुछ सीजन से हैदराबाद की ओर से खेल रहे थे, लेकिन इस सीजन वह पंजाब के लिए खेलते नजर आएंगे।
मनजोत कालरा, रोहन कदम, और हरप्रीत भाटिया अनसोल्ड रहे। वहीं राहुल त्रिपाठी को केकेआर ने 60 में खरीदा। राहुल त्रिपाठी पिछले सीजन राजस्थान के लिए खेला था।
पीयूष चावला को 6 करोड़ 75 लाख में चेन्नई ने खरीदा। पिछले कुछ सालों से पीयूष चावला केकेआर की ओर से खेल रहे थे, लेकिन चावला अब पीली जर्सी में नजर आएंगे।
नाथन कुल्टर नाइल को लेकर चेन्नई और मुंबई के बीच काफी देर तक जंग चली। नाइल को मुंबई ने 8 करोड़ में अपने साथ जोड़ने का काम किया।
थिसारा परेरा, शाई होप , डेल स्टेन और मोहित शर्मा को खरीदने में किसी भी टीम मे खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन भी अनसोल्ड रहे।
50 लाख के बेस प्राइज वाले एलेक्स केरी को दिल्ली की टीम ने 2.50 करोड़ में अपने साथ जोड़ा है। वहीं हेनरिक क्लासेन अनसोल्ड रहे। मुशफिकुर रहीम पर भी किसी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई।
दिल्ली की टीम ने क्रिस वोक्स और जेसन राय को खरीदा है। टीम को अभी भी 9 खिलाड़ियों की जरूरत है जिसमें तीन विदेशी और 6 भारतीय खिलाड़ी हैं।
क्रिस मॉरिस को आरसीबी ने 10 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा है। मॉरिस के अलावा आरसीबी के पास एरोन फिंच भी आ गए हैं।
सैम कर्रन को लेकर दिल्ली और चेन्नई के बीच बोली लगी। चेन्नई ने सैम कर्रन के रूप में इस सीजन का अपना पहला खिलाड़ी खरीदा। कर्रन को चेन्नई ने 5 करोड़ 50 लाख में खरीदा।
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस को लेकर आरसीबी और दिल्ली के बीच लगातार पैसों की बोली लग रही है। कमिंस को 15.50 में केकेआर ने खरीद लिया है।
मैक्सवेल को किंग्स इलेवन पंजाब ने दस कोरड़ 75 लाख में खरीदा। वहीं क्रिस वोक्स को दिल्ली कैपिटल्स ने अपने साथ जोड़ने का काम किया। जबकि युसूफ पठान को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा।
एरोन फिंच को लेकर आरसीबी और केकेआर के बीच जंग चल रही है। दोनों ही टीमें फिंच पर जमकर पैसा लगा रही है। एक करोड़ के बेस प्राइज वाले फिंच को आरसीबी ने 4 करोड़ 40 लाख में अपने साथ जोड़ा।
रॉबिन उथप्पा को राजस्थान रॉयल्स ने तीन करोड़ में खरीद लिया है। उथप्पा को लेकर कोलकाता और पंजाब ने भी दिलचस्पी दिखाई, लेकिन अंत में राजस्थान ने खरीदा। हनुमा विहारी और चेतेश्वर पुजारा अनसोल्ड रहे।
क्रिस लिन को लेकर बोली चल रही है। मुंबई इंडियंस ने क्रिस लिन को दो करोड़ रुपए वाले बेस प्राइज में खरीद लिया है। क्रिस लिन को खरीदने को लेकर मुंबई के अलावा किसी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई।
विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 12 खिलाड़ियों की खाली जगह लेकर नीलामी में जा रही है, जिन्हें खरीदने के लिए उसके पास 27.90 करोड़ रुपये हैं।
सात विदेशी खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने अपना बेस प्राइज दो करोड़ रुपये रखा है। इनमें पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, क्रिस लिन, मिशेल मार्श, ग्लैन मैक्सवेल, डेल स्टेन और एंजेलो मैथ्यूज जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद के पास 17 करोड़ रुपये हैं, जिनसे वह सात खिलाड़ियों को खरीदना चाहेगी। हैदराबाद ने शाकिब अल हसन और युसूफ पठान जैसे दिग्गजों को बाहर का रास्ता दिखाया था।
कोलकाता से खेलते हुए रनों की बारिश करने वाले आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज क्रिस लिन ने भी अपना बेस प्राइज दो करोड़ रुपये रखा है। लिन पर बाकी फ्रेंचाइजियां की नजरें होंगी, इसी कारण इस बात की पूरी संभावना है कि वह मोटी कमाई कर लौटें।
राजस्थान ने इस साल कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज किया है। यह टीम 11 खिलाड़ियों की पूर्ति के लिए 28.90 करोड़ रुपये लेकर उतरेगी। राजस्थान की टीम से इस बार अजिंक्य रहाणे को बाहर का रास्ता दिखाया गया है।
इसी साल कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से रिलीज कर दिए गए रॉबिन उथप्पा इकलौते ऐसे भारतीय हैं, जिन्होंने अपना बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये रखा है।
दिल्ली कैपिटल्स के पास 11 खिलाड़ियों की जगह है, जिन्हें खरीदने के लिए वह 27.85 करोड़ रुपये लेकर जा रही है। दिल्ली को तेज गेंदबाज, ऑल राउंडर के साथ-साथ कुछ मिडल ऑर्डर बल्लेबाजों की भी जरूरत है।
पिछली बार की तरह इस बार भी नीलामी के दौरान कई खिलाड़ी मालामाल हो सकते हैं। इन खिलाड़ियों में ग्लेन मैक्सवेल, शिरोमन हेटमायर और क्रिस लिन जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं।
भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर को इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र के लिये किंग्स इलेवन पंजाब का बल्लेबाजी कोच बनाया गया है। विदर्भ के लिये रणजी ट्राफी खेलने वाले जाफर ने 2000 से 2008 के बीच भारत के लिये 31 टेस्ट खेलकर 1944 रन बनाये जिसमें पांच शतक और 11 अर्धशतक शामिल है।
घरेलू क्रिकेट में दोहरा शतक जड़कर धमाल मचाने वाले यशस्वी जायसवाल पर आईपीएल की टीमें बड़ा दांव खेल सकती हैं। देखना होगा कि आखिर उन्हें कितनी रकम में खरीदा जाता है।
पिछले दो सीजन की बात करें तो जयदेव उनादकट पर राजस्थान ने बड़ा दांव खेला था लेकिन वो उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। ऐसे में देखना होगा कि आखिर इस सीजन उनादकट पर कैसा दांव खेला जाता है। जयदेव की बेस प्राइज 1 करोड़ है।
इस नीलामी प्रक्रिया में भारतीय युवा स्टार्स पर भी सभी की नजरें होंगी। घरेलू क्रिकेट में इन स्टार्स ने कमाल का प्रदर्शन किया है जिसका फायदा उन्हें इस लीग में मिल सकता है।