पूर्व विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद ने कठिन हालात से उबरते हुए मौजूदा विश्व चैम्पियन नार्वे के मैग्नस कार्लसन को लंदन शतरंज क्लासिक के तीसरे दौर में ड्रा पर रोका। बराबरी के इस मुकाबले में आनंद ने शुरुआती दबाव बना लिया लेकिन बाद में कार्लसन ने वापसी की।

पहले दौर में सिर्फ एक बाजी का नतीजा निकला जबकि दूसरे दौर में किसी बाजी का नतीजा नहीं निकल सका। तीसरे दौर में फ्रांस के मैक्सिम वाचियेर लाग्रेव ने बुल्गारिया के वेसलीन टोपालोव को मात दी। दस खिलाड़ियों के राउंड राबिन टूर्नामेंट के तीन अन्य मुकाबले ड्रा रहे। नीदरलैंड के ग्रैंडमास्टर अनीश गिरी ने रूस के अलेक्जेंडर ग्रिसचुक को ड्रा पर रोका जबकि अमेरिका के हिकारू नकामूरा और उनके हमवतन फेबियानो कारूआना की बाजी भी ड्रा रही। वाइल्ड कार्डधारी माइकल एडम्स ने आर्मेनिया के लेवोन आरोनियन को ड्रा पर रोका।

अभी टूर्नामेंट के छह दौर बाकी है। गिरी के साथ वाचियेर लाग्रेव शीर्ष पर हैं जबकि कार्लसन, आनंद, आरोनियन, एडम्स, ग्रिसचुक, नकामूरा और कारूआना दूसरे स्थान पर हैं। टोपालोव सबसे नीचे हैं।