भारत के चेस खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गए हैं। वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत ज्यादा प्रतियोगिताओं में हिस्सा नहीं लेते लेकिन अकसर विदेश के दौरों पर रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी तस्वीर के साथ ऐसा कैप्शन डाला जिसे पढ़कर उनके फैंस परेशान हो गए। हालांकि कुछ ही देर में सच्चाई सामने आ गई।

विश्वनाथन आनंद ने शेयर की अपनी तस्वीर

विश्वनाथन आनंद ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह बिना हंसे सेल्फी ले रहे हैं। यह सेल्फी एयरपोर्ट की है। आनंद ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, ‘मैं एयरपोर्ट पर हूं। मैं अपने किडनेपर्स से कहना चाहता हूं कि वह मुझे जाने दें।’ अपनी इस पोस्ट पर उन्होंने चेस खिलाड़ी एलेक्सजेंडरा बोटेज और एंड्रिया बोटेज को टैग किया।

फैंस हुए परेशान

फैंस इस पोस्ट के नीचे कमेंट करके आनंद से उनका हाल जानने के लिए सवाल किए। कुछ ने लिखा कि आनंद काफी डरे हुए लग रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि क्या ये सच है। कुछ ही देर बाद आनंद ने एक और कमेंट किया और बताया कि दोनों किडनैपर्स ने उन्हें रिहा करने का फैसला किया लेकिन इसके लिए उन्हें शतरंज के एक सवाल का जवाब देना होगा। इसके बाद फैंस को अंदाजा हो गया कि आनंद मजाक कर रहे हैं।

असली वजह आई सामने

29 फरवरी को ही एक टूर्नामेंट के बाद एंड्रिया और एंलेक्जेंडरा ने आनंद के साथ तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा था, ‘ऐसा क्यों लग रहा है कि हमने आनंद को अगवा कर लिया है।’ इसके अगले ही दिन आनंद ने भी उसी तरह के कैप्शन के साथ तस्वीर शेयर की।

कौन हैं बोटेज बहनें

एंड्रिया और एलेक्सजेंडरा बहने हैं। साल 2016 में एलेक्जेंडरा ने स्टैंडफॉर्ड यूनिवर्सिटी में एक ट्विच (सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म) चेनल पर मैच स्ट्रीम करना शुरू किया। उनका चैनल जल्द ही लोकप्रिय हो गया। 2020 में उनकी बहन भी उनके साथ इस काम में जुड़ गई। दोनों बहनों ने बोटेजलाइव नाम के चैनल्स पर 27 लाख से ज्यादा फोलोअर हासिल कर लिए हैं।