पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और अपने जमाने की दिग्गज एथलीट पी टी उषा को इस साल खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार के चयन के लिए गठित 12 सदस्यीय समिति में शामिल किया गया है। न्यायमूर्ति (सेवानिवृत) सी के ठक्कर इस समिति के अध्यक्ष होंगे। इस साल के पुरस्कार विजेताओं का चयन करने के लिए समिति की तीन अगस्त को बैठक होगी। समिति के अन्य सदस्यों में मुकुंद किलेकर (मुक्केबाजी), सुनील डबास (कबड्डी), एम आर मिश्रा (पत्रकार), एस कन्नन (पत्रकार), संजीव कुमार (पत्रकार), लता माधवी (परा एथलीट), अनिल खन्ना (खेल प्रशासक), इंजेती श्रीवास्तव (महानिदेशक साई) और राजवीर सिंह (संयुक्त सचिव खेल मंत्रालय) शामिल हैं।
इसके अलावा ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप जीतने वाले पुलेला गोपीचंद व शीर्ष क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी को द्रोणाचार्य व ध्यान चंद पुरस्कार के चयन के लिए गठित समिति में शामिल किया गया है। बता दें कि हर साल हॉकी के जादूगर ध्यानचंद के जन्मदिवस 29 अगस्त को खेल पुरस्कार दिए जाते हैं। राष्ट्रपति खिलाड़ियों को पुरस्कार से नवाजा जाता है।
पीवी सिंधु बनीं डिप्टी कलेक्टर
वहीं स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी और रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता पी वी सिंधु को गुरुवार को आंध्र प्रदेश सरकार ने ग्रुप ए सेवा के पद डिप्टी कलेक्टर पर नियुक्त किया। मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने स्वयं सिंधु को यहां सचिवालय में नियुक्ति पत्र सौंपा। सिंधु ने इस पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता बैडमिंटन खेलना जारी रखेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘मेरा ध्यान केवल खेल पर रहेगा।’’
Pulela Gopichand and Pankaj Advani named in committee to pick Dronacharya and Dhyan Chand awardees
— ANI (@ANI) July 27, 2017