कभी अपने बल्लेबाजी को लेकर चर्चा में रहने वाले टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग आज कल ट्विटर पर सुर्खियों में बने हुए हैं। इंशात शर्मा को बर्थ-डे विश करने के बाद शनिवार को सहवाग ने गेंदबाज मोहम्मद शमी को अनोखे अंदाज में बर्थ-डे विश किया। दरअसल सहवाग ने बर्थ-डे विश करते हुए शमी का नहीं उनकी मम्मी का जिक्र किया है। उन्होंने शमी की मम्मी को धन्यवाद कहा है।
वीरेंद्र सहवाग ने शनिवार को मोहम्मद सामी को बर्थ-डे विश करते हुए ट्विटर पर लिखा- थैंक यू टू शामी की मम्मी। आप ने भारत के सबसे उत्साही गेंदबाज में से 1 को जन्म दिया है। Hpy Bdy @MdShami11 #ShamiKababRocks. इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए मोहम्मद शमी ने वीरेंद्र सहवाग का शुक्रिया अदा किया है। जन्मदिन पर शमी के फैन्स ने भी उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी।
गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने शुक्रवार को अपना 28वां जन्मदिन मनाया। इशांत को भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ियों सहित उनके टीम मेट्स ने सोशल मीडिया पर बर्थडे विश किया। लेकिन, पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने एक बार फिर अपने तगड़े सेंस ऑफ ह्यूमर का परिचय देते हुए इंशात को बहुत ही चुटकीले अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी। सोशल प्लेटफॉर्म ट्विटर पर अपने मजाकिया और व्यंग्यात्मक पोस्ट्स के लिए लोकप्रिय वीरेंद्र सहवाग ने तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को ‘बाल वाला बुर्ज खलीफा’ कह कर संबोधित किया। अपने ट्वीट में वीरू पाजी ने इशांत के एक नहीं बल्कि दो-दो उपनाम रख दिए। एक तो ‘बाल वाला बुर्ज खलीफा’ और एक ‘शर्मा जी का लड़का’।
Thank you to Shami ki https://t.co/WCJXlWp74M gave birth to 1of India's most spirited bowler. Hpy Bdy @MdShami11 #ShamiKababRocks
— Virender Sehwag (@virendersehwag) September 3, 2016
