लगता है भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों का जन्मदिन जुलाई में आता है। पहले महेंद्र सिंह धोनी फिर सौरव गांगुली और आज (10 जुलाई) महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का जन्म दिन है। उन्हें विश्व क्रिकेट के सबसे शानदार ओपनर्स में से एक माना जाता है। वह आज 68 साल के हो गए। दुनिया भर से लोग उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। लेकिन इस बार भी अपने लाजवाब अंदाज से वीरेंद्र सहवाग बाजी मार गए। सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा, सबसे साहसी बल्लेबाजों में से एक सुनील गावस्कर को जन्मदिन की मुबारकबाद। मैं आपको अलग अवतार में देखने के लिए मालामाल फिल्म देख रहा हूं। 1988 में आई इस फिल्म में सुनील गावस्कर ने भी एक छोटा सा रोल किया था। इसके बाद दूसरे ट्वीट में सहवाग ने लिखा, जो सहवाग ने अपने जमाने में बिना हेलमेट और खास उपकरणों के किया, वह आज करना लोगों के लिए बहुत मुश्किल है। उन्होंने लिखा, अगर क्रिकेट एक फिल्म होती तो सुनील गावस्कर शोले हैं।

गौरतलब है कि जिस जमाने में सुनील गावस्कर क्रिकेट खेलते थे, उस वक्त हेलमेट और अहम सुरक्षा उपकरण मौजूद नहीं थे। उन्होंने बिना हेलमेट के ही क्रिकेट खेला और क्रिकेट के कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। 125 टेस्ट मैचों में गावस्कर ने 51.12 की औसत से 10,122 रन बनाए थे। एक जमाने में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 34 शतकों का रिकॉर्ड उन्हीं के नाम था। यह रिकॉर्ड सचिन तेंडुलकर ने तोड़ा था। उन्होंने इस फॉर्मेट में 45 अर्धशतक भी लगाए हैं।

वहीं उन्होंने 108 वनडे मैचों में 35.13 की औसत से 3092 रन बनाए थे, जिसमें 1 शतक और 27 अर्धशतक शामिल थे।  उनका खेल शानदार  टेकनीक और ध्यान का बेजोड़ नमूना था। एक बार किसी वनडे मैच में गावस्कर ने सभी 60 ओवर खेले थे और कुल 36 रन बनाकर नाबाद लौटे थे।  फिलहाल गावस्कर स्टार स्पोर्ट्स के साथ बतौर कॉमेंटेटर जुड़े हुए हैं और उन्हें क्रिकेट जगत में काफी सम्मानित शख्स माना जाता है।

अन्य लोगों ने इस तरह किया विश: